चार माह बीत गए, मस्टर रोल फीड नहीं हुए

बीडीओ रामकुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा हुई। इसमें मस्टर रोल फीड न किए जाने पर नाराजगी जताई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:46 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:46 PM (IST)
चार माह बीत गए, मस्टर रोल फीड नहीं हुए
चार माह बीत गए, मस्टर रोल फीड नहीं हुए

सीतापुर : ब्लॉक सभागार में बीडीओ रामकुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सामने आया कि वित्तीय वर्ष समाप्त हुए चार माह बीत गए अभी तक मस्टर रोल फीड नहीं किए गए। बीडीओ ने कहा कि यह बड़ी लापरवाही है। ऐसे लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। प्रधानमंत्री आवासों के 2260 लाभार्थियों को 90 दिनों की मजदूरी नहीं दी जा सकी है। बीडीओ ने कहा कि मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। ग्राम पंचायतों में विकास कार्य अधूरे हैं, यह चिताजनक है। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी व सचिव इसकी निगरानी करें और कार्य पूरे कराएं। पंचायत सचिव अपनी ग्राम पंचायतों में ले आउट पूरे कराएं। कार्य में लापरवाही मिली तो शासन स्तर से कार्रवाई तय है। एडीओ पंचायत अमित चतुर्वेदी, सचिव रमाकांत, रजनेश सिंह, कनकलता, रामचंद्र, श्याम, मुनेंद्र प्रताप कौशिक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी