तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाया गया पिजड़ा

भदेसर में गुरुवार को तीन पर किया था हमला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:51 PM (IST)
तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाया गया पिजड़ा
तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाया गया पिजड़ा

सीतापुर : भदेसर के एक बाग में छिपे तेंदुए का दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका। वन विभाग दूसरे दिन पिजड़े को गांव पहुंचा पाया। अब अंधेरा होने के बाद पिजड़े में बकरी बांधी जाएगी। अगर तेंदुआ शिकार की आहट में पिजड़े तक आया तो उसे कैद कर लिया जाएगा। बता दें कि गुरुवार को तेंदुए ने भदेसर गांव में तीन लोगों पर हमला बोल दिया था। इसमें ग्रामीणों को हल्की चोटें आईं थीं। तेंदुए को लेकर ग्रामीणों में अब भी दहशत है।

वन क्षेत्राधिकारी बसंत सिंह ने बताया कि आज पूरे दिन तेंदुए की कोई हलचल नहीं हुई है। ग्रामीणों की दहशत को देखते हुए पिजड़ा लगाया गया है, लेकिन यह लग रहा है कि तेंदुआ रात में कहीं और चला गया है। हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि देर रात में तेंदुआ जंगल से बाहर आया था और मेंथा के खेत में टहलने के बाद पुन: इसी घने जंगल मे छिप गया है। अब भी ग्रामीणों में तेंदुए की आमद को लेकर दहशत है। बताया जा रहा है कि पूरी रात गांव के लोग अपने अपने घरों में जागते रहे और जंगल की तरफ कड़ी निगरानी बनाए रहे। तेंदुए के स्थान बदलने की बात पड़ोसी गांवों में भी फैल गई है, जिससे दूरदराज के दर्जनों गांवों में दहशत फैल गई। लोग देर शाम खेतों की तरफ जाने से भी बच रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि वन विभाग की टीम पिजड़ा मंगवाकर तेंदुए को पकड़ लेती तो पड़ोसी गांवों में डर न होता। अब तेंदुआ कहां और किस तरफ गया है, यह किसी को पता नहीं है। यदि तेंदुआ पिजड़े में नहीं आया तो दूरदराज के गांवों के लोगों को भी बाहर निकलने से पहले अपनी सुरक्षा को लेकर चिता करनी पड़ेगी।

chat bot
आपका साथी