बाग से लौट रहे बाइक सवार चचेरे दो भाइयों को हाईवे पर बस ने रौंदा

हाईवे पर गलत साइड में सीतापुर की तरफ आ रहे बाइक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 10:37 PM (IST)
बाग से लौट रहे बाइक सवार चचेरे दो भाइयों को हाईवे पर बस ने रौंदा
बाग से लौट रहे बाइक सवार चचेरे दो भाइयों को हाईवे पर बस ने रौंदा

सीतापुर : हाईवे पर गलत साइड में सीतापुर की तरफ आ रहे बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को बस ने रौंद दिया। घटना रविवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। मौके पर दोनों युवकों की मौत हो गई है। ये दोनों लोग मुबारकपुर विशुनपुर गांव के निवासी थे। इसमें बाइक चला रहे युवक की पहचान स्वर्गीय मैकू के बेटे नीरज व दूसरे की सतीश पुत्र राम खेलावन के रूप में हुई है। खैराबाद थानाध्यक्ष अंबर सिंह ने बताया कि घटना में शामिल निजी बस पंजाब की थी। बस लेकर चालक फरार हो गया है, पर उसकी पहचान हो गई है। बस लखनऊ की तरफ जा रही थी, जबकि बाइक सवार दोनों युवक हाईवे पर विपरीत दिशा में सीतापुर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान बाइक और बस में आमने-सामने टक्कर हुई और बाइक सवार दोनों युवक बस के पहिया के नीचे आ गए थे। इससे उन दोनों की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जानकारी करने पर पता चला है कि नीरज व सतीश आम की बाग देखने गए थे। वे देर रात में बाग से घर लौट रहे थे। दोनों युवक चचेरे भाई थे, घर में बड़े थे

बताया जा रहा है कि बाइक पर नीरज और उसका चचेरा भाई सतीश सवार था। ये दोनों आम के व्यापारी हैं। बाग देखकर लौट रहे थे। नीरज अपने चार भाइयों में सबसे बड़े थे। इनके परिवार में तीन बेटे व एक बेटी और पत्नी है। पिता की मौत के बाद नीरज ही पूरे परिवार का सहारा था। बाइक पर पीछे सीट पर चाचा राम खेलावन का बेटा सतीश सवार था। सतीश भी अपने तीन भाइयों में बड़ा था। सतीश के परिवार में दो बच्चे बेटा-बेटी व पत्नी है। सोमवार दोपहर बाद परिवारजन ने बताया, अभी नीरज व सतीश के शव का पोस्टमार्टम अभी नहीं हो पाया है। परिवारजन के मुताबिक, नीरज व सतीश दोनों लोग आम के कारोबारी थे।

chat bot
आपका साथी