पवनसुत से भक्तों ने की सुख-समृद्धि की कामना

सीतापुर ज्येष्ठ के तीसरे मंगलवार को श्रद्धा भक्ति का माहौल रहा। मंदिरों व घरों मे श्री हनुम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:18 PM (IST)
पवनसुत से भक्तों ने की सुख-समृद्धि की कामना
पवनसुत से भक्तों ने की सुख-समृद्धि की कामना

सीतापुर: ज्येष्ठ के तीसरे मंगलवार को श्रद्धा भक्ति का माहौल रहा। मंदिरों व घरों मे श्री हनुमान का पूजन- अर्चन हुआ। भक्तों ने सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण का पाठ किया। कुछ भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हनुमानजी को चोला समर्पित किया। आरती प्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने पवनपुत्र हनुमान से मंगलमय जीवन की कामना की। जिलेभर में जगह जगह भंडारे लगे। शहर के छोटा हनुमान मंदिर, बड़ा हनुमान मंदिर, चांदी वाले हनुमान मंदिर, बालाजी मंदिर में पूजा का क्रम सुबह से शुरू होकर देर रात तक चला। तहसील परिसर, चांदी वाले हुनमान मंदिर, जेल रोड, मालगोदाम, हरदोई चुंगी, बट्सगंज, रोडवेज, कैंचीपुल के पास हनुमान मंदिर, आजाद नगर, मुंशीगंज, मधवापुर में भंडारा हुए। भक्तों ने पूड़ी सब्जी, छोला चावल, कढ़ी चावल, हलवा, शरबत आदि का वितरण किया। सिधौली: मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर सुबह से ही भक्तों ने लंबी कतार लग गई। भक्तों ने पवनपुत्र की पूजा अर्चना की तथा लड्डू व गुड़धनिया का प्रसाद चढ़ाया। कस्बे के माधवी भवन पर अभाविप की ओर से उपेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया। रामलीला मैदान में अंकलेश्वर मंदिर पर हनुमान भक्त ज्ञानू सिंह, सिंहपुर गांव में प्रधान व हिदुस्तान किसान मंच के जिलाध्यक्ष रोहित सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भंडारा किया। काशीपुर मार्ग, पकरिया चौराहा, मिश्रिख बस स्टाप, बिसवां, महमूदाबाद चौराहे पर भी हनुमान भक्तों ने शरबत वितरण किया। नैमिषारण्य: हनुमान गढ़ी मंदिर में हनुमानजी का श्रृंगार पूजा आरती हुई। महंत बजरंग दास, पवन दास ने भंडारा आयोजित किया। ललितेश्वर हनुमान, चक्रतीर्थ द्वार रक्षक हनुमान, कालीपीठ स्थित वरदानी हनुमान, लखनऊ आश्रम स्थित वरदानी हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर माथा टेका। सरैंया: अस्पताल रोड स्थित हनुमान मंदिर में बजरंगबली का श्रंगार कर सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया। भंडारे में पूड़ी सब्जी, कढ़ी चावल का वितरित हुआ। कहारनपुरवा, सुल्तानापुर के शनिदेव हनुमान मंदिर में बजरंगबली का श्रंगार हुआ और भजन कीर्तन किया गया। हरगांव: तीसरे मंगलवार को नगर के विश्वकर्मा मंदिर, सीएचसी स्थित नहर पुलिया, बालाजी महाराज का भंडारा हुआ। पूड़ी सब्जी, चावल छोला, शरबत का वितरण किया गया। सभासद मुकेश राय, सुरेश कुमार, सतीष जयसवाल, अखिलेश यादव, शिव कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी