टीकाकरण में दिलचस्पी नहीं ले रहे लाभार्थी, 1445 नहीं आए

टीकाकरण में फ्रंट वारियर के लाभार्थियों के गैर हाजिर होने पर स्वास्थ्य अधिकारी परेशान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:01 PM (IST)
टीकाकरण में दिलचस्पी नहीं ले रहे लाभार्थी, 1445 नहीं आए
टीकाकरण में दिलचस्पी नहीं ले रहे लाभार्थी, 1445 नहीं आए

सीतापुर : कोविड टीकाकरण के दूसरे चक्र में शुक्रवार को लाभार्थियों की गैर हाजिरी ज्यादा रही। 47 प्रतिशत लाभार्थी टीकाकरण कराने ही नहीं आए, जबकि ये लोग फ्रंट वारियर स्वास्थ्य कर्मी हैं। वैसे दूसरे चक्र में 3100 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य था, पर 1445 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है। इस बात को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी भी परेशान हैं। एसीएमओ डॉ. पीके सिंह ने कहा, क्या बताया जाए समझ नहीं आ रहा है कि आखिर अधिकांश लाभार्थियों ने टीकाकरण का लाभ क्यों नहीं लिया। जबकि लाभार्थियों को निश्शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। सभी संबंधित लाभार्थी समय से टीकाकरण स्थल पर आ जाएं, इसके लिए उन्हें उनके मोबाइल पर व्यक्तिगत रूप से मैसेज भी कराया गया था। एसीएमओ ने बताया, मिश्रिख, पिसावां व महोली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रियता भी कम देखने को मिली है। एसीएमओ ने कहा, दूसरे चक्र के टीकाकरण में कम संख्या में लाभार्थियों ने हिस्सेदारी क्यों की, इस संबंध में समीक्षा की जा रही है। 15 स्थलों पर हुआ टीकाकरण

शुक्रवार को 15 स्थलों पर वैक्सीनेशन का कार्यक्रम था। इसमें चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित कुल 3100 लोगों को आमंत्रित किया गया था। इसमें 1655 लोगों ने टीका लगवाया है। अब 28 और 29 जनवरी को भी टीकाकरण किया जाना है। इस तरह 22, 28 व 29 तीन दिनों में कुल 86 सत्रों में लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना है। महोली में भी टीकाकरण

महोली में सबसे पहले सीएचसी प्रभारी इमरान अली, दूसरे नंबर पर वीरेंद्र विक्रम त्रिवेदी, तीसरा राजीव मिश्र का टीका लगा। इसके बाद अन्य लोगों ने भी टीका लगवाया। यह वैक्सीनेशन सेंटर फिसड्डी

सेंटर - गैर हाजिर लाभार्थी

हिद मेडिकल कॉलेज - 229

सीएचसी सिधौली - 209

सीएचसी मिश्रिख - 149

आंख अस्पताल - 106

पीएचसी सदर - 104

महिला अस्पताल - 63 वैक्सीनेशन सेंटरों पर लगाया गया टीका

सेंटर - लाभार्थी

जिला अस्पताल - 63

महिला अस्पताल - 37

आंख अस्पताल - 94

पीएचसी सदर - 96

पीएचसी इस्मालइपुर -50

सीएचसी खैराबाद - 157

सीएचसी ऐलिया - 121

सीएचसी हरगांव - 129

सीएचसी लहरपुर - 125

सीएचसी महोली - 113

सीएचसी मिश्रिख - 151

सीएचसी पिसावां - 103

सीएचसी सिधौली - 91

बीसीएम अस्पताल -154

हिद अस्पताल - 171

chat bot
आपका साथी