त्योहारी खुशी में न करें कोविड नियमों की अनदेखी

त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। लोग मांगलिक कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:24 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:24 PM (IST)
त्योहारी खुशी में न करें कोविड नियमों की अनदेखी
त्योहारी खुशी में न करें कोविड नियमों की अनदेखी

सीतापुर : त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। लोग मांगलिक कार्यक्रम, आगामी त्योहारों की तैयारी में जोरशोर से लग गए हैं। बाजार आदि में त्योहार को लेकर खरीदारी करने के लिए निकलने लगे हैं लेकिन, इसबीच कुछ लोग कोरोना नियमों के प्रति लापरवाह हो गए हैं। लोगों पर बेपरवाही इस कदर हावी हो चुकी है कि बाजार आदि में खरीदारी के दौरान वह मास्क, शारीरिक दूरी का पालन कर ही नहीं रहे हैं। मैंने अपने कमलापुर क्षेत्र में ही इन नियमों की अनदेखी होते देखी है जबकि इस महामारी से बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि लोग सरकार व स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा बताए गए नियमों का हरहाल में पालन करें तभी इस महामारी से निजात मिल सकेगी। मैं लोगों से यही अपील करूंगी कि कोविड नियमों का हरहाल में पालन करना सुनिश्चित करें।

आरती शुक्ला, गृहिणी, कमलापुर

हमें लिख भेजें किसी भी गृहिणी को कोरोना में बहुत ध्यान रखना पड़ता है। सुबह काढ़ा तैयार करने से पहले घर की साफ-सफाई भी करनी पड़ती है। अगर आप गृहिणी हैं और आपके इलाके में भी कोरोना संक्रमण हैं, लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो अपनी बात हमें दो सौ शब्दों में ह्यद्बह्लड्डश्चह्वह्म@द्यद्मश्र.द्भड्डद्दह्मड्डठ्ठ.ष्श्रद्व पर भेजें।

chat bot
आपका साथी