ब्लाकों में भी मनमानी, बीडीओ भी समय पर नहीं आते दफ्तर

मिश्रिख बीडीओ रामकुमार उपाध्याय 11 बजे तक कार्यालय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:10 PM (IST)
ब्लाकों में भी मनमानी, बीडीओ भी समय पर नहीं आते दफ्तर
ब्लाकों में भी मनमानी, बीडीओ भी समय पर नहीं आते दफ्तर

केस-एक : मिश्रिख बीडीओ रामकुमार उपाध्याय 11 बजे तक कार्यालय नहीं पहुंचे। एडीओ पंचायत अमित चतुर्वेदी भी नदारद थे। यह हाल तक है, जब 10 से 12 बजे तक जन मिलन के निर्देश दिए गए हैं। बीडीओ रामकुमार उपाध्याय ने 11 बजे बताया कि, वह रास्ते में हैं। ब्लाक पहुंचने वाले हैं।

केस-दो : रेउसा ब्लाक के बीडीओ ने तो सभी निर्देश ही भुला दिए। बीडीओ हनुमान प्रसाद दोपहर एक बजे तक ब्लाक ही नहीं पहुंचे। जन मिलन हो या फरियादियों की परेशानी ब्लाक के जिम्मेदारों को कोई मतलब नजर नहीं आया। यहां अन्य कर्मचारी भी नदारद थे। बीडीओ का कहना है कि सकरन का चार्ज भी है। दोपहर 2:18 पर जब उनसे बात हुई तो कहा कि क्षेत्र में हूं। जागरण टीम, सीतापुर : मुख्यमंत्री जनता दर्शन कर रहे हैं, लेकिन जिले के अधिकांश बीडीओ के दर्शन ही जनता को हो जाएं तो बड़ी बात है। कई ब्लाकों में बीडीओ कार्यालय का ताला ही 10:30 बजे तक नहीं खुलता। बीडीओ की कुर्सी 11 बजे तक खाली ही रहती है। यहां से वहां भटकते फरियादी खाली कुर्सी फरियादियों को मुंह चिढ़ाती है। गुरुवार सुबह 10:20 बजे मिश्रिख, हरगांव, बिसवां, लहरपुर, परसेंडी, बेहटा, रेउसा ब्लाक में बीडीओ, एडीओ सहित अन्य कर्मचारियों की कुर्सी खाली मिली।

भटकते फरियादी, मुंह चिढ़ाती खाली कुर्सी

हरगांव : गांव महादेव अटरा निवासी मनीष व महमदपुर निवासी लाल परिवार रजिस्टर की नकल के लिए 10 बजे ही ब्लाक आ गए। बीडीओ राजकुमार, एडीओ पंचायत विनय कुमार द्विवेदी, एडीओ आइएसबी अमित शुक्ला, एडीओ समाज कल्याण, एपीओ अर्चना सिंह कई अधिकारियों की कुर्सी 10:30 बजे तक खाली रही। कोई भी अधिकारी न होने से फरियादी भटकते रहे।

मिश्रिख : 10:30 बजे तक ब्लाक में एडीओ समाज कल्याण अमिताभ वर्मा व एक आपरेटर ही मौजूद था। बीडीओ, एडीओ सहित अन्य सभी कर्मचारी नदारद थे। आवास की शिकायत लेकर पहुंची रूबी अधिकारियों का इंतजार कर रही थी।

सेउता : बीडीओ, एडीओ सहित कई अन्य कर्मचारी 11 बजे तक ब्लाक नहीं पहुंचे। बीडीओ हनुमान प्रसाद एक बजे तक ब्लाक नहीं आए।

बिसवां : सुबह 10: 30 बजे बीडीओ विकास यादव की कुर्सी खाली थी। एडीओ पंचायत, बड़े बाबू, एडीओ समाज कल्याण भी नदारद थे। बीडीओ विकास यादव का कहना है कि मुझे पहुंचने में थोड़ी देर हो गई।

बेहटा : बेहटा बीडीओ अखिलेश चौबे के कार्यालय का ताला 11 बजे के बाद तक नहीं खुला। इस्माइल गंज गोंधिया निवासी राहुल कुमार परिवार रजिस्टर की नकल के लिए भटक रहे थे। बीडीओ ने दो ब्लाकों का चार्ज होने का हवाला दिया।

तालगांव : विकास खंड परसेंडी बीडीओ के कमरे का ताला भी 10:10 तक नहीं खुला था। ब्लाक के अन्य कार्यालयों में कुर्सियां खाली पड़ी थीं। जेई एमआइ (नलकूप) राम शंकर शुक्ला मौजूद थे। एडीओ पंचायत रामपाल वर्मा की कुर्सी भी खाली थी।

लहरपुर : मरम्मत के चलते जनसेवा केंद्र में पड़ी बीडीओ अखिलेश चौबे की कुर्सी 10:35 बजे खाली थी। एडीओ पंचायत भी नदारद थे। -----------------

बीडीओ को कार्यालय में बैठना चाहिए। कार्यालय में न होने की जानकारी कराई जाएगी। दो ब्लाकों का चार्ज और दोनों जगह न होना गलत है। स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

- अक्षत वर्मा, सीडीओ

chat bot
आपका साथी