सम्मेलन में तैयार होगा समझौते का फार्मूला

सीतापुर: जिले के चर्चित पुलिस व अधिवक्ता विवाद को विराम देने के प्रयासों के तहत बुधवार को बार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:02 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:02 PM (IST)
सम्मेलन में तैयार होगा समझौते का फार्मूला
सम्मेलन में तैयार होगा समझौते का फार्मूला

सीतापुर: जिले के चर्चित पुलिस व अधिवक्ता विवाद को विराम देने के प्रयासों के तहत बुधवार को बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने डीएम शीतल वर्मा, एसपी प्रभाकर चौधरी से कलेक्ट्रेट में मुलाकात की। अधिवक्ताओं ने अफसरों से मिलकर गुरुवार को होने जा रहे सम्मेलन के बारे में जानकारी देकर मौखिक अनुमति भी ली। बार एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष मिश्र ने बार कक्ष में मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि जिला जज से भी वार्ता की गई है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन अब सदर तहसील के पास बने डा. राजेंद्र प्रसाद हाल में किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के करीब 50 से 70 जनपदों के करीब 500 प्रतिनिधि आने की उम्मीद है। इस विवाद के बारे में इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस व विधि मंत्री बृजेश पाठक को भी बता दिया गया है। इस कार्यक्रम में पुलिस, अधिवक्ता विवाद के समाधान का फार्मूला तय होगा। डीएम, एसपी को पूरी तरह आश्वस्त किया गया है कि किसी तरह का विवाद पैदा नहीं, वकीलों के हित की बात की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विधि विशेषज्ञ आएंगे। बार काउंसिल आफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन गोपाल नारायण मिश्र को भी आमंत्रित किया गया है। इनसेट

कानून मंत्री से मिला प्रतिनिधि मंडल

लखनऊ व सीतापुर बार एसोसिएशन के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को कानून मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की है। प्रतिनिधि मंडल ने इस पूरे मामले से उनको अवगत कराया है। इस प्रतिनिधि मंडल में सीतापुर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ललित मोहन शुक्ला, पूर्व उपाध्यक्ष बृजेंद्र पांडेय, हरिओम मिश्र व रामघवेंद्र पांडेय शामिल थे। इनसेटइन जिलों के आ सकतें है प्रतिनिधि

सीतापुर : यूपी बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन व उत्तर प्रदेश अधिवक्ता महासंघ के अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों के अधिवक्ताओं को आमंत्रित किया गया है।

chat bot
आपका साथी