सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों ने बांधा समां

जिले की छह नगर पालिकाओं में हुआ दीपोत्सव मेले का शुभारंभ। उद्घाटन में मौजूद रहे अधिकारी आमजन ने उठाया मेले का लुत्फ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 12:01 AM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों ने बांधा समां
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों ने बांधा समां

सीतापुर : नगर पालिका सीतापुर, खैराबाद, बिसवां, लहरपुर, महमूदाबाद व मिश्रिख-नैमिषारण्य में गुरुवार को स्वनिधि महोत्सव 2021-22 का शुभारंभ हुआ। डीएम विशाल भारद्वाज व एसपी आरपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शहर के राजकीय इंटर कालेज मैदान में महोत्सव की शुरूआत की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को भाव-विभोर दिया।

दीपोत्सव में प्रधानमंत्री स्वनिधि के पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर, ग्रामोद्योग, कुटीर उद्योग, एक जिला-एक उत्पाद, महिला समूहों ने स्टाल लगाया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, एडीएम न्यायिक हरिशंकर लाल शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, ईओ सीतापुर वैभव त्रिपाठी, पीओ डूडा सुधीर गिरि, सीएमओ डा. मधु गैरोला मौजूद रहीं। एएसपी उत्तरी डा. राजीव दीक्षित की अगुवाई में मेले की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।

स्टाल पर की खरीदारी, कार्यक्रमों का उठाया लुत्फ :

मिश्रिख : दीपावली मेले का शुभारंभ विधायक रामकृष्ण भार्गव, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सोनी, नपा अध्यक्ष सरला देवी ने संयुक्त रूप से किया। 30 अक्टूबर तक चलने वाले दीपोत्सव मेले में कई विभागों के स्टाल लगे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

बिसवां : नपा अध्यक्ष सीमा जैन, ईओ देवेंद्र श्रीवास्तव ने दीपोत्सव मेले का शुभारंभ किया। आमजन ने स्टालों पर खरीदारी की और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया।

लहरपुर : रामलीला मैदान में पीएम स्वनिधि दीपोत्सव मेले का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष जासमीर अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों का भ्रमण किया। दुकानदारों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने झूले का आनंद लिया और बड़ों ने खरीदारी की।

महमूदाबाद : जिला पंचायत गेस्ट हाउस परिसर में दीपावली मेला लगाया गया। उद्घाटन एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी व तहसीलदार मनीष कुमार ने किया। एसडीएम ने कहा कि शासन की मंशानुरूप पूरे प्रदेश में दीपावली मेले का आयोजन हो रहा है। एसडीएम ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत अच्छा कार्य कर रहे अतीक, तरबेज, अंबुज पांडेय, संजय गुप्ता, विमल कुमार को सम्मानित किया। लोक गायक अशोक नाग ने अपनी प्रस्तुति दी। इस मौके पर भाजपा नेता चंद्रभूषण शुक्ल, प्रभारी ईओ वसी अहमद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी