अमृत योजना शहर के लिए बनी आफत

- खोदाई से शहर की सभी सड़कें हुई धवस्त - बिजली व संचार सेवा भी हो रही प्रभावित।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:56 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:02 AM (IST)
अमृत योजना शहर के लिए बनी आफत
अमृत योजना शहर के लिए बनी आफत

सीतापुर:

- 13 सितंबर रात्रि में जीआइसी चौराहे पानी की पाइप लाइन फट गई। सैकड़ों लीटर पानी अगली सुबह तक बर्बाद होता रहा।

- 15 सितंबर अग्रसेन पार्क के पास टेलीफोन की अंडरग्रांडड केबल कट गया इससे संचार सेवा बाधित रही।

- 23 सितंबर आंख अस्पताल के पास बीएसएनएल व बिजली की अंडरग्राउंड केबिल कटने से बिजली व इंटरनेट सेवा धवस्त रही।

यह सब अव्यवस्था शहर में अमृत योजना की खोदाई की वजह से हो रही है। योजना के तहत जल निगम कहीं मजदूरों के माध्यम से तो कहीं जेसीबी के द्वारा खोदाई कार्य करा रहा है। खोदाई के कारण सड़कें खराब हो रही हैं। जरा सी असावधानी से अन्य मूलभूत सुविधाओं पर भी असर पड़ रहा है। अमृत योजना का शहरवासियों को लाभ कब मिल सकेगा यह तो पता नहीं लेकिन अव्यवस्था से वर्तमान में बड़ी मुसीबतें खड़ी हो गई हैं।

शहर की सभी सड़कें हुई बर्बाद

शहर की सड़कें पहले सही खस्ताहाल थीं। अमृत योजना ने खोदाई करके जो कसर बाकी रह गई थी उसे भी पूरा कर दिया है। शहर की कोई भी सड़क ऐसी नहीं बची है जिसको खोदा न गया हो। हर सड़क को खोदकर डाल दिया गया है। राहगीरों स्थानीय निवासियों को परेशान होना पड़ रहा है।

बरसात में और भी ज्यादा खराब हुई स्थिति

बुधवार की रात्रि से गुरुवार की दिनभर हुई बारिश के कारण स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई है। खोदाई के बाद सड़कों पर इकट्ठा हुई मिट्टी अब कीचड़ के रूप में परिवर्तित हो चुकी है। कीचड़ भरे मार्ग से गुजरने के दौरान राहगीरों को जोखिम उठाना पड़ रहा है।

इन मार्गो की हुई खोदाई

- बट्सगंज से लालबाग चौराहा

- जीआइसी चौराहा से डीआइओएस कार्यालय तक

- पक्कापुल मार्ग पर

- संत गाडगे चौक से सिविल लाइन चौराहा

- कोतवाली चौराहा से चर्च रोड पर

- आंख अस्पताल के निकट

सड़कों की खराबी के लिए जल निगम को नोटिस दी गई है। जल निगम या तो सड़कें दुरुस्त कराए या मार्ग बनवाने में व्यय राशि को अदा करे'।

राघवेंद्र प्रताप सिंह, जेई

नगर पालिका परिषद।

chat bot
आपका साथी