शराब सेल्समैन लूटकांड के तीनों अभियुक्त गिरफ्तार, माल भी बरामद

लूटकांड में शामिल तीनों अभियुक्त दबोचे गए दो अचाकापुर के एक पैंतेपुर का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 11:49 PM (IST)
शराब सेल्समैन लूटकांड के तीनों अभियुक्त गिरफ्तार, माल भी बरामद
शराब सेल्समैन लूटकांड के तीनों अभियुक्त गिरफ्तार, माल भी बरामद

सीतापुर : शनिवार देर शाम बाइक सवार शराब सेल्समैन जय सिंह के साथ हुई लूट का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। इसमें तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन अभियुक्तों में हरिओम, हर्ष जायसवाल व सोनू हैं। ये सभी महमूदाबाद क्षेत्र के ही हैं। इनमें अभियुक्त हरिओम व हर्ष जायसवाल माहनगर अचाकापुर पैंतेपुर के हैं, जबकि अभियुक्त सोनू पैंतेपुर कस्बे के जैनी टोला का रहने वाला है। सीओ रविशंकर प्रसाद व कोतवाली प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया, तीनों अभियुक्तों को बुधवार भोर मीरानगर के पास से पकड़ा गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि वह हरिओम, हर्ष व सोनू तीनों एक बाइक पर थे। उन लोगों ने शनिवार रात पैंतेपुर में अग्रेजी शराब की दुकान से निकले सेल्समैन जय सिंह का पीछा किया था। केदारपुर मानपुर मोड़ पर ईंट भट्ठा के पास बाइक से जय सिंह की बाइक से ठोकर मारी थी, जिसमें जय सिंह की बाइक अनियंत्रित हो गई थी। इसी दौरान उन लोगों ने जय सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया था और बैग को छीन ले गए थे। घटना के दौरान रात के 10.15 बजे थे। इस मामले में सेल्समैन जय सिंह के भाई राम सिंह ने शनिवार रात में ही मुकदमा लिखाया था। सेल्समैन महमूदाबाद के इमलिया मानपुर मजरा अगइया का निवासी है। तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी कार्रवाई में दारोगा चंद्र पाल सिंह, हेड कांस्टेबल रंजीत यादव, दिवाकर दुबे व कांस्टेबल पवन, दीपक कुमार शामिल रहे हैं।

अभियुक्तों के कब्जे से बरामदगी

28 हजार रुपये, बैग, स्टाक रजिस्टर, पैन व आधार कार्ड, तीन चाबी का गुच्छा, बाइक, 10 माचिस।

chat bot
आपका साथी