लापता छात्राओं की बरामदगी को कोतवाली के सामने धरना

सीतापुर : दो छात्राओं के लापता होने के मामले में पुलिसिया लापरवाही के चलते बुधवार को छात्राओं के परि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:53 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:53 PM (IST)
लापता छात्राओं की बरामदगी को कोतवाली के सामने धरना
लापता छात्राओं की बरामदगी को कोतवाली के सामने धरना

सीतापुर : दो छात्राओं के लापता होने के मामले में पुलिसिया लापरवाही के चलते बुधवार को छात्राओं के परिवारीजन ने कोतवाली के सामने धरने पर बैठ गए। हालांकि पुलिस की मान मनौवल व स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से धरना खत्म हुआ। अब परिवार के लोगों ने 23 सितंबर तक पुलिस को राजफाश करने का अल्टीमेटम दिया है। कस्बे के मोहल्ला बेहटी से छह सितंबर को दो छात्राएं संदिग्ध हालात में लापता हो गई थीं। घटना के 14 दिन बीतने के बाद भी पुलिस उनका पता नहीं लगा पाई। इस बीच छात्राओं के परिवारीजन एसपी से लेकर जिले की प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी तक से मुलाकात कर मामले में इंसाफ मांगा, लेकिन फिर भी नतीजा नहीं निकला। इससे निराश एक छात्रा के पिता व मां, नाना, नानी हाथ में इंसाफ चाहिए तख्ती लिखी पकड़ कर कोतवाली पहुंचे। यहां बुधवार को इन लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। पीड़ित परिवार के साथ जनसमूह देखकर कोतवाली में हड़कंप मच गया। पुलिस द्वारा काफी खुशामद करने व स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद लोग माने। जिसके बाद धरना खत्म हुआ। साथ ही कोतवाल चैंपियन लाल ने 23 सितंबर तक घटना का खुलासा करने का वादा किया।

chat bot
आपका साथी