अब हर साल एक नवंबर को काला दिवस मनाएंगे अधिवक्ता

????? ???????? ????? ??? ??? ???? ??? ??????? ?? ?????????? ?? ??? ??? ??? ??? ???? ?? ?????? ?? ?????? ?? ???? ????? ????? ??? ???????? ??? ?? ???? ?? ???? ?? ? ??? ?????????? ?? ???? ????? ??????? ????? ?????? ?????? ?? ?????????? ??????, ???? ?? ???? ??? ?????????? ??????? ??????? ????? ??????? ???? ?? ?????????? ?? ??????? ??????? ?? ?????????? ????? ????? ??? ????? ??? ?? ??? ??? ???? ?? ???? ?

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:17 PM (IST)
अब हर साल एक नवंबर को काला दिवस मनाएंगे अधिवक्ता
अब हर साल एक नवंबर को काला दिवस मनाएंगे अधिवक्ता

सीतापुर: पुलिस अधिवक्ता विवाद अभी थमा नहीं है। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने बार में सभा की। यहां पर आंदोलन की रणनीति पर मंथन किया। जिसके बाद अधिवक्ता बार से निकल कर सड़क पर आ गए।

अधिवक्ताओं ने पैदल मार्च निकाला। मार्च लालबाग चौराहा से कलेक्ट्रेट पहुंचा, वहां से होते हुए म्युनिसिपल मार्केट आंबेडकर पार्क पहुंचा। यहां पर अधिवक्ताओं ने आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिसके बाद पार्क में ही बैठ गए। करीब एक घंटे तक अधिवक्ता वहां बैठे और मूक विरोध किया। इस दौरान अधिवक्ताओं के हाथों में स्लोगन लिखी पट्टिकाएं हाथ में थीं। कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक वर्ष एक नवंबर को अधिवक्ता विरोध स्वरूप काला दिवस मनाएंगे। यह निर्णय लखीमपुर खीरी के अधिवक्ताओं ने बैठक में पास किया है। उन्होंने कहा कि 3 दिन शेष हैं। इस अवधि में समाधान न होने पर लखनऊ मे पंचायत कर अगली रणनीति तय की जायेगी। इस मौके पर राकेश शुक्ल, हेमंत गुप्ता,आनंद माधव अवस्थी, रामपाल मिश्र, बृजेंद्र पांडेय, ओमप्रकाश मिश्रा, विजय अवस्थी, जमील अहमद खां, महेंद्र वर्मा, मुकुल मिश्रा, इशरत अली खां, शिवबरन लाल यादव, सरदार रंजीत सिह, मो. सलीम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी