वॉलीबाल में ए टीम ने बाजी मारी

बैडमिटन में 15 अंकों के साथ मयंक ने जीत हासिल की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:22 PM (IST)
वॉलीबाल में ए टीम ने बाजी मारी
वॉलीबाल में ए टीम ने बाजी मारी

सीतापुर : गांजर इंटर कॉलेज में कॉलेज की ए व बी टीम के मध्य वॉलीबाल प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में ए टीम ने लगातार तीन मैच जीतकर विजय हासिल की। बी टीम उप विजेता रही। बैडमिटन में 15 अंकों के साथ मयंक ने जीत हासिल की। मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त सहकारिता विवेक सिंह ने विजेता टीम व खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल का उद्देश्य किसी की हार जीत नहीं बल्कि एक दूसरे से बेहतर साबित करना होता है। खेल भावना सबसे अहम होती है। हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए और सदैव बेहतर प्रयास करने चाहिए। बीके सिंह ने कहा कि वातावरण की स्वच्छता के साथ साथ मन व तन की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देना चहिए। विजय सिंह ने कहा कि कृभको बच्चों के शारीरिक विकास के लिए खेलों का आयोजन करती रहती है। कृभको के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके सिंह, योगेंद्र शर्मा, प्रबंधक अनिल गुप्ता, संजय वर्मा, सलिल श्रीवास्तव, हरिशंकर कुशवाहा, बृजेश सिंह आदि मौजूद रहे। जिला अस्पताल में महिला समेत तीन दलाल पकड धरे गए

सीतापुर : जिला अस्पताल में शुक्रवार को चेकिग के दौरान पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए लोग दलाल हैं। ये लोग जिला और महिला अस्पताल से रोगियों को गुमराह कर निजी अस्पतालों में ले जाते हैं। फिलहाल, प्रारंभिक में पुलिस ने इन तीनों के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई की है। पकड़े गए लोगों में तरीनपुर गुप्ता कॉलोनी का पंकज श्रीवास्तव व ग्वालमंडी की किरन पत्नी अनुज और खैराबाद के टप्पा खजुरिया की सुषमा पत्नी बृजकिशोर है। पंकज श्रीवास्तव मछरेहटा के तिजुआमऊ का मूल निवासी है। इन तीनों आरोपितों ने अपने पांच-छह साथियों के नाम भी बताएं हैं। इनकी तलाश की जा रही है। शहर कोतवाल तेज प्रकाश सिंह ने बताया, जिला और महिला अस्पताल में चेकिग चल रही थी। वहां घूम रहे लोगों से पूछताछ की जा रही थी। इसी बीच उन्हें पता चला कि अस्पताल के अंदर दो महिलाएं और उनका एक पुरुष साथी इमरजेंसी के बाहर रोगियों को संबंधित निजी अस्पताल में इलाज कराने की बरगला रहा है। जिस पर इन दोनों महिलाओं व एक अन्य को मौके से दबोचा गया है। शहर कोतवाल ने बताया, इन तीनों आरोपितों ने पूछताछ में बताया है कि वह लोग जिला व महिला अस्पताल आने वाले रोगियों को बरगला कर निजी नर्सिंग होम में ले जाते हैं और वहां उन्हें कमीशन मिलता है। कोतवाल ने बताया, इनके साथियों की तलाश में संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। साथ उनको तलाशा जा रहा है जिन पीड़ितों को ये लोग बरगला कर जिला एवं महिला अस्पताल से निजी अस्पतालों में ले गए हैं। यदि वह पीड़ित इन आरोपितों पर आरोप लगाते हैं तो उनकी तरफ से मुकदमा लिखकर इनके विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की भी जाएगी।

chat bot
आपका साथी