80 गांव जलमग्न, 200 से ज्यादा गांवों की बिजली आपूर्ति ठप

रेउसा के 30 व लहरपुर के 40 से अधिक गांवों भरा पानी। 11 घर व 35 बीघा जमीन भी नदी में समाई। तटबंध कटने से तीन किलोमीटर दूर तंबौर कस्बे में पहुंचा पानी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:38 PM (IST)
80 गांव जलमग्न, 200 से ज्यादा गांवों की बिजली आपूर्ति ठप
80 गांव जलमग्न, 200 से ज्यादा गांवों की बिजली आपूर्ति ठप

सीतापुर : शारदा और घाघरा नदी का पानी 80 गांवों में तबाही मचा रहा है। वहीं बेहटा के बसंतापुर में तटबंध कटने से नदी का पानी तीन किमी दूर तंबौर कस्बे तक पहुंच गया। 150 से अधिक मजरे भी बाढ़ की चपेट में हैं। हालांकि प्रशासन के आंकड़ों में मजरों की संख्या शामिल नहीं है। 11 ग्रामीणों के घर व 36 बीघा जमीन भी नदी की धारा में समा गए। रेउसा व बेहटा के गांवों में हालात अधिक खराब हो गए हैं। खाने-पीने और रहने की दिक्कतों के साथ ही बीमारियों ने भी पांच पसारने शुरू कर दिए हैं। पशुओं को चारा नहीं मिल रहा है। बिजली न आने से मोबाइल फोन भी बंद हो गए हैं। वहीं प्रशासन ने बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। बाढ़ प्रभावितों को गांवों से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। खाने के पैकेट व राहत किट बांटी जा रही है।

इन गांवों में घुसा है नदी का पानी

रेउसा : काशीपुर, मल्लापुर, नकहा, बढ़ईडीह, जटपुरवा, कटरा, कोलिया छड़िया, चौंसा, सिरसा, म्योड़ी छोलहा, ताहपुर, बजहा, दुलामऊ, बसंतापुर, हरिहरपुर, गोलोक कोडर, गुरगुजपुर, चहलारी, डलिया , भरथा, शिवपुरी, मुजेहना, नगरौली, राजापुर, लालपुर, महेशपुर, ईटगांव, खानी हुसेनपुर, सीपतपुर, महेशपुर, जगदीशपुर गांवों में पानी हैं। 100 से अधिक मजरे भी जलमग्न हैं।

तंबौर : बेहटा ब्लाक के मानपुर, मल्लापुर, लखनीपुर, अकबरपुर, मीतमऊ, नकहा, परेवा, भंभेला, बड़रिया, बारक्षता, बोधवा, ननुही, रजनापुर, जनकपुर, मोगलापुर, देवपालपुर, छतांगुर सहित करीब 45 गांव डूबे हैं।

रामपुर मथुरा : अंगरौरा, अखरी, कनरखी, शुकुलपुरवा, केवड़ा, अटौरा व परमगौड़ा। शारदा में समा गए इन ग्रामीणों के घर

रेउसा : केशवराम, सुजीत कुमार, बृजेश कुमार, शैलेश कुमार, राममूर्ति, शंभू कुमार, विजय कुमार, सुशील कुमार, अशोक कुमार, मांझिलराम व लखन का घर नदी में समा गया। बाबूराम, किशोरी, बटोले, छोटे, प्रकाश, श्यामलाल आदि ग्रामीणों के घर कटान की कगार पर हैं। किसानों का 36 बीघा खेत भी कट गया।

तंबौर सब स्टेशन में पानी, 150 गांवों की आपूर्ति ठप :

घाघरा का पानी तंबौर सब स्टेशन में भर गया है। लालपुर से आने वाली 33 केवी बिजली लाइन के कई पोल भी गिर गए हैं। एहतियात के तौर पर तंबौर सहित करीब 130 गांवों की बिजली आपूर्ति रोकी गई है। आंकड़ों में बाढ़ के हालात

- 80 से अधिक गांवों में भरा है नदी का पानी।

- 30 हजार के करीब आबादी है प्रभावित।

- 15000 खाने के पैकेट रेउसा के गांवों में बांटे गए।

- 13000 की आबादी को सुरक्षित स्थान पर भेजा।

- 75 नावें लगाई गई हैं तीनों ब्लाकों के गांवों में।

- 200 से अधिक गांवों की बिजली कटी (तीनों ब्लाकों में)।

chat bot
आपका साथी