पिसावां में प्रधान पद के 750 नामांकन पत्र अब तक बिके

डीएम व एसपी ने रामपुर मथुरा ब्लाक व मतगणना स्थल का लिया जायजा। ब्लाकों में नामांकन पत्र बिक्री काउंटर पर लगी उम्मीदवारों की कतार।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:04 AM (IST)
पिसावां में प्रधान पद के 750 नामांकन पत्र अब तक बिके
पिसावां में प्रधान पद के 750 नामांकन पत्र अब तक बिके

सीतापुर : विकास खंड रामपुर मथुरा के प्रधान पद के लिए अब तक 598 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा है। नाम-निर्देशन पत्र बिक्री शुरू होने से अब तक क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 485 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं। वहीं, ग्राम पंचायत सदस्य पद के 510 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा है। पिसावां ब्लाक में 750 दावेदारों ने अब तक प्रधान पद का नाम-निर्देशन पत्र खरीदा है।

बीडीसी के 461 व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए अब तक महज 238 पर्चे खरीदे गए हैं। ब्लाक के नामांकन पत्र बिक्री काउंटर पर प्रतिदिन उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ रही है। अदेयता प्रमाण पत्र व ग्राम पंचायत की मतदाता सूची के लिए भी दावेदार ब्लाक कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।

तैयारियों का जाना हाल, गाइडलाइन के पालन की हिदायत :

रामपुर मथुरा प्रतिनिधि के अनुसार डीएम विशाल भारद्वाज व एसपी आरपी सिंह ने ब्लाक कार्यालय पहुंचकर पंचायत पदों के नामांकन की तैयारियों का हाल जाना। डीएम ने नामांकन के समय कोविड-गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी। नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक ही गेट के अंदर प्रवेश करेगा। मास्क-सैनिटाइजर के साथ शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखने को कहा। इसी क्रम में डीएम व एसपी ने थाने पहुंचकर शस्त्रागार का निरीक्षण किया। मतगणना स्थल संतोषी लाल शुक्ल इंटर कालेज चांदपुर का भी जायजा लिया। इस मौके पर एसडीएम महमूदाबाद सुरेश कुमार, सीओ रविशंकर प्रसाद व बीडीओ अशोक चौरसिया आदि मौजूद रहे। नामांकन पत्रों की ब्लाकवार खरीद के आंकड़े

ब्लाक प्रधान बीडीसी ग्राम पंचायत सदस्य

सिधौली 10 00 42

महोली 20 28 50

मिश्रिख 11 17 40

पहला 23 15 32

बिसवां 19 26 78

हरगांव 24 18 60

पिसावां 33 20 21

बेहटा 33 25 128

रामपुर मथुरा 12 16 49

chat bot
आपका साथी