उपचुनाव : झमाझम बरसे वोट, 72.57 प्रतिशत मतदान

एक प्रधान व दो बीडीसी के रिक्त पदों हुआ मतदान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 12:37 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 12:37 AM (IST)
उपचुनाव : झमाझम बरसे वोट, 72.57 प्रतिशत मतदान
उपचुनाव : झमाझम बरसे वोट, 72.57 प्रतिशत मतदान

सीतापुर : जिले में रिक्त एक प्रधान, दो बीडीसी व 771 प्रधान पद के लिए 441 बूथों पर वोट डाले गए। रिक्त प्रधान पद व बीडीसी वाले मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आई। शाम तक 72.57 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले। पहला में सर्वाधिक 79.50 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पिसावां में सबसे कम 66.89 प्रतिशत वोट पड़े। खास बात यह है कि सभी ब्लाकों में मतदान का प्रतिशत 60 से अधिक ही रहा।

हरगांव ब्लाक की ग्राम सभा पीतमपुर नकुरी के मतदान केंद्र पर सुबह आठ बजे सन्नाटा दिखा। गोंदलामऊ के मतदान केंद्र हाजीपुर में भी इक्का-दुक्का मतदाता ही वोटिग करते दिखे। बेहटा ब्लाक की ग्राम पंचायत सुमेर में सुबह नौ बजे तक महज 73 वोट ही डाले गए। यही हाल पिसावां, बिसवां, गोंदलामऊ, सिधौली, बेहटा, रामपुर मथुरा, लहरपुर आदि ब्लाकों के मतदान केंद्रों का रहा।

विकास खंड महमूदाबाद की ग्राम सभा कलुवापुर में प्रधान पद के लिए मतदान कराया गया। नव निर्वाचित प्रधान के निधन से प्रधान पद रिक्त हो गया था। वहीं गोंदलामऊ ब्लाक के बीडीसी वार्ड-19 व बिसवां के मोचकला वार्ड के रिक्त बीडीसी पद के लिए वोट डाले गए। 441 बूथों पर मतदान, रिजर्व सहित 534 पोलिग पार्टी

जिले में रिक्त पंचायत पदों के लिए 441 बूथों पर मतदान कराया गया। ऐलिया व रेउसा में बूथों की संख्या अधिक रही। मतदान कराने के लिए 534 पोलिग पार्टियां लगाई गई है, जिसमें से 441 मतदान दलों ने मतदान कराया हैं। 93 पोलिग पार्टियां रिजर्व में रहीं।

संगठित होने से रह गईं थीं 731 पंचायतें

जिले की 1599 में से 1596 ग्राम सभाओं में चुनाव कराया गया था। 1596 में से 731 ग्राम पंचायतें संगठित नहीं हो पाईं थीं। ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा न होने से इन पंचायतों के नव निर्वाचित प्रधान शपथ नहीं ले सके थे। ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है।

chat bot
आपका साथी