5.88 करोड़ की संपत्ति और सफारी जब्त

- टेडवा चिलौला व अन्य गावों में स्थित जमीन को किया गया जब्त।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:10 AM (IST)
5.88 करोड़ की संपत्ति और सफारी जब्त
5.88 करोड़ की संपत्ति और सफारी जब्त

सीतापुर : जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भूमाफिया रमन साहनी की 5.88 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की है।

गैंगस्टर एक्ट में की गई कार्रवाई में गांव नेपालापुर, खजुरिया व टेड़वा चिलौला स्थित मदर्स प्राइड स्कूल के पास की जमीन को जब्त किया गया। गांव टेडवा चिलौला स्थित गाटा संख्या 171, 151, 152, 391 (क), 120, 15 व 116, नैपालापुर स्थित गाटा संख्या 886 व 1039 आदि में दर्ज 30 बीघे जमीन को डीएम के निर्देश पर जब्त किया गया है। चल संपत्ति में एक सफारी गाड़ी जब्त की गई है। गाड़ी की कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई गई है। संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई एसडीएम सदर अमित भट्ट, एएसपी उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित व सीओ सिटी योगेंद्र सिंह की मौजूदगी में की गई। संपत्ति जब्त करने के आदेश का बोर्ड भी जमीन पर लगा दिया गया। एसडीएम सदर अमित भट्ट ने बताया कि, गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए भूमाफिया रमन साहनी की 5.88 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया है।

रमन साहनी पर दर्ज हैं 18 मुकदमे

शहर के मुहल्ला विजयलक्ष्मीनगर निवासी भूमाफिया रमन साहनी पर 18 मुकदमें दर्ज हैं। जालसाजी, धोखाधड़ी कर दूसरों की जमीन पर कब्जा करने के आपराधिक मामले शामिल हैं। रमन साहनी पर गुंडा एक्ट के मामले दर्ज है।

chat bot
आपका साथी