कोरोना हराने के लिए 51 जापकों ने किया महामृत्युंजय का जप

आमजन के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो और इस महामारी से सभी निजात मिले इस कामना से भगवान शंकर का पूजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 12:25 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 12:25 AM (IST)
कोरोना हराने के लिए 51 जापकों ने किया महामृत्युंजय का जप
कोरोना हराने के लिए 51 जापकों ने किया महामृत्युंजय का जप

सीतापुर: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं। श्रीराम जानकी मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र का जाप व हवन हुआ। कार्यक्रम महंत राजेंद्र दास व आशीष के नेतृत्व में हुआ। 51 जापकों ने महामृत्युंजय जप किया व उसके बाद हवन आरती की गई। महंत राजेंद्र दास ने बताया इस समय देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। चारों ओर भय का माहौल है। इस माहौल में लोगों को भय से मुक्ति दिलाना जरूरी है। आमजन के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो, और इस महामारी से सभी निजात मिले इस कामना से भगवान शंकर का पूजन किया गया। महामृत्युंजय मंत्र में असीम शक्ति है इसके जाप से बीमारियों से निजात मिलती है। नकारात्मकता खत्म होती है।

नौ से पांच खुलेंगी फल-सब्जी व दूध की दुकानें

संसू, सीतापुर : प्रशासन ने कोरोना क‌र्फ्यू अवधि में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खुलने-बंद होने की समय सारिणी जारी की है। फल-सब्जी, दूध, किराना, बीज-उर्वरक आदि की दुकानें इस नई व्यवस्था के अनुसार खोली जाएंगी। दवा की दुकानों को प्रतिबंध से बाहर रखा गया है।

किस समय खुलेगी कौन सी दुकान

- दवा की दुकान, पेट्रेाल पंप, रसोई गैस प्रतिष्ठान व राशन की दुकानें प्रतिदिन खुलेंगी। खुलने-बंद होने का समय पूर्व की व्यवस्था के अनुसार ही रहेगा।

- फल-सब्जी व दूध की डोर स्टेप डिलीवरी वाले ठेले या वेंडर प्रतिदिन सुबह आठ से शाम छह बजे तक बिक्री कर सकेंगे।

- फल-सब्जी, दूध, मछली व अंडा की स्थायी दुकानें प्रतिदिन सुबह नौ से शाम पांच बजे तक खुलेंगी।

- किराना की दुकानें सोमवार से शुक्रवार तक सुबह नौ शाम पांच बजे तक खुलेंगी।

- पशु आहार, बीज व उर्वरक की दुकानें सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार सुबह नौ से शाम पांच बजे तक खुलेंगी।

chat bot
आपका साथी