4.05 लाख को मिल चुका 'सुरक्षा कवच'

शुक्रवार को टीकाकरण में खैराबाद पहले हरगांव दूसरे व एलिया तीसरे स्थान पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 11:41 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 11:41 PM (IST)
4.05 लाख को मिल चुका 'सुरक्षा कवच'
4.05 लाख को मिल चुका 'सुरक्षा कवच'

सीतापुर : जिले में 4.05 लाख से अधिक लोग कोविड से सुरक्षित हो गए हैं। इन सभी को कोविड का टीका लग चुका है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी लक्ष्य से काफी अधिक 17,700 लोगों को कोविड टीकाकरण किया गया है। सीएमओ डॉ. मधु भदौरिया ने बताया, शुक्रवार को कोविड टीकाकरण मामले में खैराबाद सीएचसी ने लक्ष्य से अधिक 172 .75 फीसद लाभार्थियों को टीका लगाकर जिले में पहला स्थान बनाया है। हरगांव सीएचसी 163.75 प्रतिशत लोगों को टीका लगाकर जिले में दूसरे स्थान पर रही है। तीसरा स्थान एलिया सीएचसी का रहा है। एलिया सीएचसी ने 155.50 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया है। सीएमओ ने बताया, शुक्रवार को खैराबाद में 1378, हरगांव में 1310 और एलिया सीएचसी में 1244 लाभार्थियों को कोविड टीका लगाया गया है। इसी तरह अन्य कुल 20 अस्पतालों में लाभार्थियों टीकाकरण हुआ है। सीएमओ ने बताया, शुरू से अब तक जिले में कुल 4,05,143 लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। इसमें 2.48 लाख लाभार्थी 45 प्लस के हैं। इसी तरह 1.28 लाख लाभान्वित लाभार्थी 18 प्लस के हैं। सीएमओ ने बताया, वर्तमान में कोविड का टीकाकरण हो रहा है, जिन लाभार्थियों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह लोग टीका कर लें।

कोरोना का एक और रोगी मिला

सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया, गुरुवार रात में प्राप्त 2698 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में कोविड का एक और रोगी मिला है। उन्होंने बताया, वर्तमान में जिले में कोविड के कुल आठ सक्रिय रोगी हैं। इनमें छह रोगी होम क्वारंटाइन में हैं, जबकि दो रोगी लखनऊ के अस्पताल में भर्ती हैं।

chat bot
आपका साथी