20 किसानों ने ही खरीद डाली 9700 बोरी खाद

खाद की दुकानों पर यूरिया खाद बेचने और खरीदने में घालमेल किया गया। कृषि विभाग अब कर रहा कार्रवाई की तैयारी बेचने वालों की भूमिका भी संदिग्ध।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:41 PM (IST)
20 किसानों ने ही खरीद डाली 9700 बोरी खाद
20 किसानों ने ही खरीद डाली 9700 बोरी खाद

सीतापुर : सरकारी खाद की दुकानों पर यूरिया खाद बेचने और खरीदने में घालमेल किया गया। है। किसान सेवा केंद्रों पर बिना आधार और वोटर कार्ड जांचे ही खाद की बिक्री की गई। किसी किसान को 500 तो किसी को 800 बोरी से अधिक खाद दी गई। पड़रखा निवासी किसान को तो 1197 बोरी खाद की बिक्री की गई है।

विभागीय जांच में ये सामने आने के बाद इन किसानों और खाद विक्रेताओं पर कार्रवाई की प्रक्रिया तेज हो गई है। जिला कृषि अधिकारी अखिलानंद पांडेय का कहना है कि, 20 किसान और 20 दुकानदारों को नोटिस दी गई है। सभी पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

क्या हैं निर्देश

किसान सेवा केंद्रों पर खाद की बिक्री ई-पॉश मशीनों से किए जाने का निर्देश है। इसके अलावा आधार या वोटर कार्ड देखकर ही किसानों को खाद बेची जानी है। किसान को उसकी जमीन और फसल के हिसाब से ही खाद दिए जाने का निर्देश भी है। किसान सेवा केंद्रों पर इन नियमों का पालन ही नहीं किया गया।

464 खाद विक्रेताओं ने नहीं दिया विवरण

जिला कृषि अधिकारी का कहना है कि, खाद की बिक्री ई-पॉश मशीन से की जानी है और उसका विवरण भी मुहैया कराना है। इसके बावजूद जिले के 464 खाद विक्रेताओं ने ई-पॉश मशीन से खाद बिक्री का विवरण नहीं मुहैया कराया। इन विक्रेताओं को चेतावनी दी गई है।

इन्होंने खरीदी इतनी खाद

किसान खाद (बोरी) विक्रेता

उमाकांत शुक्ला, निवासी पड़रखा 1194 आइएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र पड़रखा

अभय प्रताप मौर्या, गांव परसेहरानाथ 811 आइएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र हरगांव

कुमकुम कपूर निवासी खैराबाद 643 कमला देवी खाद भंडार हरगांव

अनुज कश्यप, ग्राम महोली देहात 614 खुशहाली किसान सेवा देवियापुर

रवि शंकर तिवारी, बिसवां 486 इफको ई-बाजार कमलापुर

रमाकांत शुक्ला निवासी पड़रखा 480 गुप्ता फर्टिलाइजर्स महोली

मोनिस रजा ग्राम वजीरनगर 455 अंसारी खाद भंडार वजीरनगर

प्रवेश कुमार सिंह ग्राम देवकलिया 455 इफको किसान सेवा केंद्र बिसवां

सुभाष चंद्र निवासी पोखराकलां 440 इफको किसान सेवा केंद्र महमूदाबाद

अर्चना देवी निवासी परसेहरानाथ 432 साधन सहकारी समिति लि. राजाकरनई

दुर्गेश कुमार निवासी सिरसाखुर्द 431 साधन सहकारी समिति लि. सिकंदराबाद

सुभाष वर्मा निवासी रामाभारी 407 साधन सहकारी समिति लि. भगवंतपुर

रामसुमित वर्मा, ग्राम मुद्रासन 400 शिव खाद एंड बीज भंडार कुसमौरा

कुलदीप कुमार ग्राम राजाकरनई 396 साधन सहकारी समिति लि. कमलापुर

राममूर्ति, ग्राम देनुआ 377 आइएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र मसुरहिया

शेषराम निवासी भिठौली 375 गुप्ता खाद भंडार सुरैंचा

ओम प्रकाश निवासी रामकोट 356 राधेश्याम खाद एवं बीज भंडार कमलापुर

पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा निवासी हमीरपुर 340 आइएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र राजपुर चौराहा

नूरआलम ग्राम बिसवां 325 साधन सहकारी समिति लि. थानापट्टी

नितिन कुमार, ग्राम पड़रखा, 320 मोहनलाल अग्रवाल बिसवां

chat bot
आपका साथी