एक पाली में प्रशिक्षित किए जाएंगे 1824 कार्मिक

सीतापुर शिक्षण संस्थान के 22 कमरों में दी जाएगी ट्रेनिग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:40 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 11:40 PM (IST)
एक पाली में प्रशिक्षित किए जाएंगे 1824 कार्मिक
एक पाली में प्रशिक्षित किए जाएंगे 1824 कार्मिक

सीतापुर : पंचायत चुनाव में मतदान की जिम्मेदारी संभालने वाले कार्मिकों का प्रशिक्षण रविवार से शुरू होगा। दो पालियों में होने वाले प्रशिक्षण की एक पाली में 1824 कार्मिक ट्रेनिग लेंगे। पहली पाली सुबह 10:30 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली में कार्मिको को दो बजे से शाम 4:30 बजे तक ट्रेनिग दी जाएगी। बैलेट बॉक्स बंद करने, बॉक्स खोलने, प्रपत्रों का मिलान आदि जानकारी दी जाएगी। कार्मिकों को समय से पहुंचने के हिदायत दी गई है। मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। काउंटर बना दिए गए और कमरों की व्यवस्थाओं को भी पूरा कर लिया गया। प्रशिक्षण की जिम्मेदारी संभाल रहे डीसी मनरेगा सुशील कुमार ने बताया कि, कार्मिकों के प्रशिक्षण की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। रविवार को दो पालियों में ट्रेनिग दी जाएगी। कार्मिकों की सहूलियत के कर्मचारियों की तैनाती की है। 44 मास्टर ट्रेनर देंगे कार्मिकों को ट्रेनिग

मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित करने के लिए 44 मास्टर ट्रेनर लगाए गए हैं। ट्रेनर की जिम्मेदारी डिग्री कालेजों के शिक्षकों व अवर अभियंता को सौंपी गई है। डीसी मनरेगा ने बताया कि, 22 मास्टर ट्रेनर बैलेट बॉक्स खोलने व बंद करने की जानकारी देंगे। ट्रेनिग में मतदान की प्रक्रिया समझाई जाएगी। पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों को उनके कार्यों की जानकारी दी जाएगी। 16 अप्रैल तक चलेगा प्रशिक्षण

पंचायत चुनाव में मतदान कराने की जिम्मेदारी संभालने वाले मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 16 अप्रैल तक चलेगा। एक पाली में 498 मतदान दलों को ट्रेनिग दी जाएगी। कोविड से बचाव के लिए हेल्पडेस्क बनाई गई है। मास्क व सैनिटाइजर का इंतजाम भी किया गया है। कार्मिकों को भी कोविड गाइड लाइन का पालन करने की नसीहत दी गई है।

आंकड़ों में कार्मिक प्रशिक्षण

- छह दिन तक चलेगा कार्मिक प्रशिक्षण

- दो पालियों में दी जाएगी ट्रेनिग

- 1824 कार्मिक एक पाली में लेंगे ट्रेनिग

- 44 मास्टर ट्रेनर लगाए गए हैं

- 22 कार्मिक बैलेट बॉक्स खोलने व बंद करने की ट्रेनिग देंगे

chat bot
आपका साथी