कोविड से चार की मौत, 143 नए रोगी मिले

बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक जिले में कोविड से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:46 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:46 PM (IST)
कोविड से चार की मौत, 143 नए रोगी मिले
कोविड से चार की मौत, 143 नए रोगी मिले

सीतापुर : बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक जिले में कोविड से चार और लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, कोविड पोर्टल पर जिले में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों में चार अंकों की और वृद्धि हुई है। इस तरह जिले में शुरू से अब तक कोविड से मौतों का आंकड़ा 126 पहुंच गया है। इधर अब कुछ दिनों से कोविड रोगियों में रिकवरी भी बेहतर देखी जा रही है। सीएमओ की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक महीने में कोविड संक्रमण से बाहर आने वाले लोगों की संख्या 3624 हो गई है। इसमें 6585 कोविड रोगी घर में रहकर खुद की देखभाल से संक्रमण से बाहर आ गए हैं। इसी तरह 1833 संक्रमित अस्पताल में इलाज से संक्रमण से बाहर आए हैं।

बुधवार देर रात सीएमओ को प्राप्त 2772 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में कोरोना के 143 नए रोगी मिले हैं। इसमें 90 पुरुष और 53 महिलाएं हैं। इन संक्रमितों में ही 20 वर्ष या इससे कम आयु के 11 बच्चे और 55 वर्ष से अधिक आयु वाले 21 रोगी भी शामिल हैं। जिला अस्पताल के एक डाक्टर संक्रमित हो गए हैं। लहरपुर के न्यामूपुर गांव में कोविड के कई रोगी मिले हैं। पहला ब्लॉक के मलेथू, मीरानगर, गनेशपुर, पिपरा और परसेंडी के मूसेपुर, हरैयापुर, गुजरा, तालगांव, गौरियाकलां में कोविड के रोगी मिले हैं। रेउसा के नंदपुर, शाहपुर गांव में कई कोरोना रोगी पाए गए हैं। शहर के कई मुहल्लों में मिले रोगी

सुदामापुरी, लोहारबाग, खूबपुर, बैजनाथ कॉलोनी, तरीनपुर, नई बस्ती, प्रेमनगर, विजय लक्ष्मीनगर, सिविल लाइन, नहर कॉलोनी, मुंशीगंज में भी कोरोना रोगी मिले हैं। 27 बटालियन पीएसी में कोविड के 12 रोगी मिले हैं। बिसवां कोतवाली में भी एक कोविड रोगी मिला है।

chat bot
आपका साथी