1030 उम्मीदवारों ने दाखिल किया जिला पंचायत सदस्य पद का पर्चा

नामांकन कक्ष के बाहर मौजूद उम्मीदवारों का नामांकन पत्र जमा करने के बाद एआरओ ने नाम-निर्देशन पत्रों की आनलाइन फीडिग भी कराई। सीडीओ अक्षत वर्मा ने बताया कि जिला पंचायत के 79 वार्डाें से 1030 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:47 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:47 PM (IST)
1030 उम्मीदवारों ने दाखिल किया जिला पंचायत सदस्य पद का पर्चा
1030 उम्मीदवारों ने दाखिल किया जिला पंचायत सदस्य पद का पर्चा

सीतापुर : सदर तहसील के चार कक्षों में बनाए गए नामांकन काउंटरों पर 1030 उम्मीदवारों ने जिला पंचायत सदस्य पद का नाम-निर्देशन पत्र जमा किया। नामांकन फार्म दाखिल करने की प्रक्रिया निर्धारित समय पांच बजे से एक घंटा देर तक चली।

नामांकन कक्ष के बाहर मौजूद उम्मीदवारों का नामांकन पत्र जमा करने के बाद एआरओ ने नाम-निर्देशन पत्रों की आनलाइन फीडिग भी कराई। सीडीओ अक्षत वर्मा ने बताया कि, जिला पंचायत के 79 वार्डाें से 1030 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वार्डवार चार कक्षों में काउंटर बनाए गए थे।

किस काउंटर पर जमा हुए कितने नामांकन : जिला पंचायत के वार्ड संख्या एक से 20 तक के एआरओ समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 273 उम्मीदवारों का पर्चा जमा किया गया है। वार्ड संख्या 21 से 40 के काउंटर पर 263 नामांकन पत्र जमा किए गए। वार्ड संख्या 41 से 60 तक के काउंटर पर 284 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिला किया। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रविशंकर गिरी ने बताया कि, वार्ड संख्या 61 से 79 तक के काउंटर पर 210 पर्चे जमा किए गए।

सात बजे के बाद तक जमा होता रहा नामांकन : जिले के कई ब्लाकों में प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य पद पर देर शाम सात बजे के बाद तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाता रहा। मिश्रिख, रामपुर मथुरा, पिसावां आदि ब्लाकों में निर्धारित समय से दो घंटे बाद तक पर्चा दाखिला हुआ। रात 8:30 बजे तक अधिकांश ब्लाकों पर जमा हुए नामांकन पत्रों की काउंटिग व मिलान ही होता रहा। महमूदाबाद, पहला, बेहटा व कसमंडा आदि ब्लाकों में शाम सात बजे तक नामांकन पत्रों की गिनती का काम पूरा हो गया। किस ब्लाक में जमा हुए कितने नामांकन

ब्लाक प्रधान बीडीसी ग्राम पंचायत सदस्य

पहला 597 429 187

सिधौली 667 372 423

महमूदाबाद 465 293 83

बेहटा 663 388 373

बिसवां 963 633 717

कसमंडा 664 466 371

लहरपुर 597 447 377

सिधौली 667 423 372

chat bot
आपका साथी