अपर निदेशक स्वास्थ्य के निरीक्षण में डाक्टरों समेत 10 कर्मचारी गैरहाजिर

सीएचसी परिसर में गंदगी व दुर्गंध आने पर अधीक्षक से जताई नाराजगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 12:08 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 12:08 AM (IST)
अपर निदेशक स्वास्थ्य के निरीक्षण में डाक्टरों समेत 10 कर्मचारी गैरहाजिर
अपर निदेशक स्वास्थ्य के निरीक्षण में डाक्टरों समेत 10 कर्मचारी गैरहाजिर

सीतापुर : अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. जीएस वाजपेयी ने सीएचसी पिसावां का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक डा. राजाराम यादव, मंडलीय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. जीएस सिंह, मूल्यांकन समिति के राहत हुसैन थे। तीन डाक्टरों समेत 10 कर्मचारी गायब मिले। परिसर में गंदगी व दुर्गंध आने पर निदेशक ने अधीक्षक से नाराजगी जताई और एक सप्ताह में सुधार के निर्देश दिए। निदेशक ने मरीजों से बात की और स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर जाना।

अपर निदेशक 11 बजे सीएचसी पहुंचे। अधीक्षक डा. संजय श्रीवास्तव के कार्यालय पहुंचकर उपस्थिति पंजिका देखी। डा. पूर्णिक पटेल, डा. अवनीश कुमार, डा. सर्वेश, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आनंद यादव, तरुण त्रिवेदी, दुर्गेश, कम्प्यूटर आपरेटर मुकेश कुमार, एएनएम गरिमा, ज्योत्सना शुक्ला, काउंसलर खुशी अनुपस्थित मिले। इस पर नाराजगी जताई। अधीक्षक ने बताया डा. पूर्णिक व डा. सर्वेश जिले में ड्यूटी पर हैं। डा. अवनीश अवकाश पर हैं। निदेशक ने अनुपस्थति कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

आशा व जेएसवाई के भुगतान की जानकारी ली। प्रसव के लिए भर्ती सहियापुर की रूपरानी व तीमारदार रानी से पूछा किस वाहन से आई। भोजन मिला या नहीं। रानी ने बताया कि वह आटो से आई थी। खाने में पूड़ी व छोला मिला है। वहीं, पानी की टंकी खराब मिली। अधीक्षक के कमरे में पानी, बिजली की सुविधा नहीं मिली। अपर निदेशक ने शीघ्र व्यवस्था सुधारने के लिए कहा। उन्होंने कहा एक सप्ताह बाद पुन: जांच करने आएंगे।

जिला महिला अस्पताल में सब मिला ठीक-ठाक

सीतापुर : राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने शनिवार को जिला महिला चिकित्सालय औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, प्रसव रूम, वार्ड में भर्ती महिलाओं से जानकारी ली। उपाध्यक्ष को निरीक्षण के दौरान सबकुछ ओके मिला। अस्पताल में भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु भी निर्देश दिया है। इस मौके पर सीएमओ डा मधु गैरोला, सीएसएम डा सुषमा कर्णवाल मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी