सब्जी खेती के प्रति जागरूक हुईं समूह की महिलाएं

प्रशिक्षक आलोक कुमार ने सब्जियों में टमाटर बैंगन फूलगोभी व लौकी से समूह सदस्य अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं। इसमें लागत भी कम लगती है और ज्यादा जगह भी जरूरत नहीं होती है। समूह के सदस्य अगर इस तरह के व्यवसाय से जुड़ती हैं तो बैंक भी उनकी सहायता करता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 10:45 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 10:45 PM (IST)
सब्जी खेती के प्रति जागरूक हुईं समूह की महिलाएं
सब्जी खेती के प्रति जागरूक हुईं समूह की महिलाएं

सिद्धार्थनगर : खुनियांव विकास खंड के ग्राम बेलवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में एसबीआइ के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के लिए चल रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन नर्सरी बीज की बोआई और सब्जी की खेती से मिलने वाले फायदे के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। बहराइच से आए प्रशिक्षक दिनेश कुमार मौर्य ने कहा कि सभी सदस्य सब्जी नर्सरी प्रबंधन का तरीका सीखें। सब्जी की खेती को रोजगार से जोड़े, जिससे आप सभी आत्मनिर्भर हो सकें। नर्सरी में बीज की बोआई कैसे की जाती है, इसकी विधि को बताया गया। विधि द्वारा सब्जियों के पौधे तैयार करने के लिए प्लास्टिक की खानेदार-ट्रे का उपयोग करने के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षक ने कहा कि इस विधि से टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, मिर्च आदि की पौध तैयार की जा सकती है।

प्रशिक्षक आलोक कुमार ने सब्जियों में टमाटर, बैंगन, फूलगोभी व लौकी से समूह सदस्य अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं। इसमें लागत भी कम लगती है और ज्यादा जगह भी जरूरत नहीं होती है। समूह के सदस्य अगर इस तरह के व्यवसाय से जुड़ती हैं तो बैंक भी उनकी सहायता करता है। जागरूकता के अभाव में सदस्यों को विभागीय एवं बैंक से संबंधित योजनाओं की जानकारी नहीं हो पाती है, इस तरह के प्रशिक्षण से केवल विधि सीखने का अवसर मिलता है, बल्कि योजनाओं के बारे में भी पता चलता है। प्रशिक्षण में पूनम, पूजा, इंद्र कला, नेहा, नीता आदि मौजूद रहीं।

एनसीसी के लिए 50 कैडेटों का चयन

कस्बा स्थित नव ज्योति सिद्धार्थ इंटर कालेज में 50 एनसीसी कैडेटों का चयन किया गया। रविवार को आयोजित चयन प्रक्रिया में सौ छात्राओं ने भाग लिया। 46वीं बटालियन द्वारा पूरी कराई गई प्रक्रिया में शारीरिक रूप से स्वस्थ की प्रमाणिकता के लिए 200 मीटर दौड़ व इंटर की छात्राओं के कद की लंबाई के आधार पर साक्षात्कार करने के बाद चयन किया गया।

इंटर कालेज में एनसीसी के मेजर एस कुमार राजपूत ने 34 छात्र व 16 छात्राओं का चयन किया। चयन के बाद छात्र-छात्राओं ने कालेज परिसर में पौधारोपण किया। प्रधानाचार्य ओपी यादव ने चयनित कैडेट्स को बधाई देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ज्योति यादव, किरण, रोशनी वर्मा, काजल, सोनी,रूपा, नीतू, मनीषा, रुपाली दीपेंद्र, गगन, सूरज, अजय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी