कोरोना से महिला की मौत, 17 नए पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण से शनिवार को ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर नौ निवासी 75 वर्षीय महिला सहीदुन्निशा की मौत हो गई है। वह 11 सितंबर को एक निजी चिकित्सक के पास इलाज कराने के लिए गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:10 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:10 PM (IST)
कोरोना से महिला की मौत, 17 नए पॉजिटिव
कोरोना से महिला की मौत, 17 नए पॉजिटिव

सिद्धार्थनगर : कोरोना संक्रमण से शनिवार को ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर नौ निवासी 75 वर्षीय महिला सहीदुन्निशा की मौत हो गई है। वह 11 सितंबर को एक निजी चिकित्सक के पास इलाज कराने के लिए गई थी। वहां संक्रमित मिलने पर उसे सीएचसी बर्डपुर भेज दिया गया। चिकित्सकों ने उसकी आयु व पूर्व की बीमारियों को देखते हुए बस्ती के कैली अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज लखनऊ से 2187 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है। 2165 निगेटिव व 17 लोग पॉजिटिव मिले हैं। कुल पॉजिटिव की 2879 हो गई है। 451 एक्टिव केस हैं। 2399 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 29 की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने 96286 लोगों की जांच की है। इसमें 2631 की रिपोर्ट आनी शेष है।

सीएमओ डॉ. इंद्र विजय विश्वकर्मा ने बताया कि डुमरियागंज थाना परिसर में एक पुलिसकर्मी संक्रमित मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे आइसोलेट करा दिया है। थाना परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है। इसके अलावा नगर पंचायत के इंदिरानगर वार्ड, बगडिहवा व सेमदा गांव में एक-एक संक्रमित मिले हैं। नौगढ़ ब्लाक के तेतरी बाजार में दो व भीमापार में एक पॉजिटिव मिले हैं। बर्डपुर के सोनबरसा में दो व बीकापुर में एक मरीज मिला है। भनवापुर के सिकटा में दो, जोगिया के भिटिया राजा, मिठवल के सिंहोरिया, शोहरतगढ़ के मुसहरी और असका बाजार के मदनपुर में एक-एक संक्रमित मिले हैं।

chat bot
आपका साथी