डुमरियागंज विधान सभा को सौगात, जश्न का माहौल

अगस्त 2018 में सीमांकन और सर्वे कार्य पूरा हुआ। एक वर्ष बाद अब इनके गठन को मंजूरी मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 11:12 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 11:12 PM (IST)
डुमरियागंज विधान सभा को सौगात, जश्न का माहौल
डुमरियागंज विधान सभा को सौगात, जश्न का माहौल

सिद्धार्थनगर : योगी सरकार ने जितने विकास के कार्य सिद्धार्थनगर जिले में किए हैं उतने कार्य यहां कभी नहीं हुए। मेडिकल कालेज के साथ तमाम सौगात मिले हैं। डुमरियागंज को दो- दो नगर पंचायतों का दर्जा एक साथ देकर सरकार ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उक्त बातें विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा। सोमवार दोपहर वह पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे।

सुबह ही कैबिनेट की बैठक में ऐतिहासिक कस्बा भारतभारी और बलरामपुर सीमा से सटे बढ़नी चाफा को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने के फैसले पर मुहर लग गई। सूचना मिलते ही डुमरियागंज मुख्यालय पर जश्न का माहौल देखने को मिला। लोगों ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई,। मंदिर चौराहे पर पटाखे जलाकर उत्साह प्रदर्शित किया। पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा नरेंद्र मणि त्रिपाठी ने विधायक को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। विधायक ने बैठक कर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। कहा कि अब डुमरियागंज का कायाकल्प होगा। दो नई नगर पंचायतों के गठन से विकास के द्वार खुलेंगे। सुगंध अग्रहरि, राजू पाल, लवकुश ओझा, मक्कू सिंह, बब्लू पांडेय, एसपी श्रीवास्तव, ईओ शिवकुमार, कसीम रिजवी, राकेश पांडेय, अजय पांडेय, अशोक अग्रहरि, रमेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

.....

दो वर्ष पूर्व भेजा गया था प्रस्ताव

भारतभारी और बढ़नी चाफा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए दिसंबर 2017 में शासन को प्रस्ताव भेजा गया था।

....

इन गावों का होगा विलय

भारतभारी नगर पंचायत में क्रमश: बढ़या भोलानाथ, परसा इमाद, रफिया चक, सोतवा, मल्हवार, डोलवा, अमौना पांडेय, मझौवा, रीवा, तरैना, कोरई भारी, बढ़नी, सेखुइया, देवरिया, परसा हुसैन, पड़िया, लोहरौली, करौता आदि। बढ़नीचाफा नगर पंचायत में धौरहरा, धर्मपुर, सिरसिया, सेहरीखास, अहिरौला, गहिरौला, शादीजोत सहित न्याय पंचायत के 29 डीह समाहित होंगे।

...

मकर संक्रांति बाद सीएम की सभा

विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों नगर पंचायतों के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम मकर संक्रांति के बाद रखा जाएगा। मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे। उन्होंने कहा बढ़नी चाफा को उसी दौरान नए नाम से भी नवाजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी