किराए के जनरेटर से देखा प्रसारण

शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के कई गांव व कस्बा में बुधवार को बिजली गुल रही। विद्युत विभाग भी फाल्ट नहीं खोज सका। कार्यक्रम का समय नजदीक आता देख लोगों की विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ती गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:11 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:08 AM (IST)
किराए के जनरेटर 
से देखा प्रसारण
किराए के जनरेटर से देखा प्रसारण

सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के कई गांव व कस्बा में बुधवार को बिजली गुल रही। विद्युत विभाग भी फाल्ट नहीं खोज सका। कार्यक्रम का समय नजदीक आता देख लोगों की विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ती गई। कुछ गांव में लोगों ने आनन-फानन में किराए के जनरेटर की व्यवस्था कर टीवी पर पूरा कार्यक्रम देखा।

मंगलवार की देर रात आंधी-पानी से हाइटेंशन तार कई स्थानों पर टूट गया। पेड़ गिरने से आपूर्ति ठप हो गई। कस्बा समेत नीबीदोहनी, गड़ाकुल, मड़वा आदि स्थानों पर सुबह से ही लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखने के लिए टीवी के सामने बैठे रहे। लेकिन आपूर्ति नहीं होने से लोगों में निराशा रही। जनरेटर से टीवी को ऑन किया, जैसे नरेन्द्र मोदी के हाथों शिलान्यास कार्य शुरू हुआ। ग्रामीण जयघोष करने लगे।

chat bot
आपका साथी