कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरूरी

कोविड महामारी से लड़ने में वैक्सीनेशन ही हथियार है। बिना इस हथियार को लिए हम इस जंग नहीं फतह कर सकते। जरूरी है कि जो भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के हो चुके हैं। वह कैंप में पहुंचकर टीका जरूर लगवाएं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:48 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:48 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरूरी
कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरूरी

सिद्धार्थनगर : कोविड महामारी से लड़ने में वैक्सीनेशन ही हथियार है। बिना इस हथियार को लिए हम इस जंग नहीं फतह कर सकते। जरूरी है कि जो भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के हो चुके हैं। वह कैंप में पहुंचकर टीका जरूर लगवाएं। उक्त बातें प्रधान महेश ने मानादेई में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करते हुए कहा। उनके समझाने पर यह़ा 120 लोगों ने टीकाकरण कराया।

मानादेई में कैंप लगने के बाद भी टीकाकरण कि रफ्तार धीमी थी। शुक्रवार प्रधान कैंप में पहुंचे तथा पूरे गांव के लोगों को बैठक के लिए बुलाया। कहा कि जिस प्रकार तमाम बीमारियों पर टीकाकरण से काबू पाया गया कोविड के साथ भी ऐसा ही होगा। किसी तरह के भ्रम में न पड़कर अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरूर कराएं। जागरूकता का असर भी देखने को मिला और लोगों ने बढ़चढ़कर टीका लगवाया। एएनएम अर्चना, कन्हैया, ध्रुव पाठक, बलराम, मस्तराम, ज्ञानदास, प्रद्युम्न आदि मौजूद रहे। बरनवार में 150 ने लगवाया कोरोना का टीका

सिद्धार्थनगर : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन बेहद जरूरी है। सरकार इसके लिए भरपूर प्रयास भी कर रही है कि जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीन लग सके। ताकी संक्रमण का खतरा न रहे। वैक्सीन को लेकर लोग जागरूक भी हो रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप कई गांव ऐसे हैं जहां 45 पार के अधिकांश लोगों को वैक्सीन लग चुका है।

शुक्रवार को खेसरहा के ग्राम बरनवार में 45 पार के 80 तथा 18 से ऊपर के 70 लोगों ने टीका लगवाया। लोगों की जागरूकता का असर है कि 1200 की आबादी वाले इस गांव में चौथी बार टीकाकरण हुआ। टीका लगवाने आये मोनू पाण्डेय ने कहा कि गांव के कुछ लोग जिनका दवा वगैरह चल रहा है उनको छोड़कर 45 पार के 95 फीसदी लोगों को वैक्सीन लग चुका है। पहले लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे थे। गांव के युवाओं ने लोगों को वैक्सीन के लाभ के बारे में बताया। इस संबंध में खेसरहा सीएचसी अधीक्षक डा एमएम त्रिपाठी ने बताया कि वैक्सीन को लेकर लोगों की जागरूकता का असर है कि काफी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी