एक नकलची धराया, 2899 ने छोड़ी परीक्षा

बोर्ड परीक्षा में शुक्रवार को 2899 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। एक छात्र को नकल करते हुए केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़ा। अब तक जिले में दो छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा जा चुका है। केंद्रों पर सख्ती का असर देखने को मिल रहा है। गुरुवार शाम पाली एवं शुक्रवार की सुबह पाली में 2899 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 11:34 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 11:34 PM (IST)
एक नकलची धराया, 2899 ने छोड़ी परीक्षा
एक नकलची धराया, 2899 ने छोड़ी परीक्षा

सिद्धार्थनगर: बोर्ड परीक्षा में शुक्रवार को 2899 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। एक छात्र को नकल करते हुए केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़ा। अब तक जिले में दो छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा जा चुका है। केंद्रों पर सख्ती का असर देखने को मिल रहा है। गुरुवार शाम पाली एवं शुक्रवार की सुबह पाली में 2899 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

इंटर नागरिक शास्त्र विषय में पंजीकृत 5002 छात्र पंजीकृत थे। इनके सापेक्ष 4510 ने परीक्षा दी। 492 ने परीक्षा छोड़ दिया। चित्रकला में 1506 के सापेक्ष 185 ने परीक्षा नहीं दी। चित्रकला प्राविधिक विषय में 252 के सापेक्ष 223 ने परीक्षा दी। 29 अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल चित्रकला प्राविधिक विषय में 25164 छात्र पंजीकृत थे। 22971 परीक्षा में शामिल रहे। 2191 ने परीक्षा छोड़ दी। कंट्रोल रूम के अनुसार बिस्कोहर स्थित छेदीलाल इंटर कालेज के छात्र को केंद्र व्यवस्थापक ने नकल सामाग्री के साथ पकड़ा।उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। जिविनि एएन मौर्या ने बताया कि सभी केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जरूरी इंतजाम किया गया है।

chat bot
आपका साथी