यूपी बोर्ड में खूब बरसे अंक, नतीजों से झूम उठे मेधावी

यूपी बोर्ड ने शनिवार को इंटर व हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम को घोषित किया। कोरोना संक्रमण के परीक्षा नहीं होने के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के आधार पर दोनों कक्षाओं के छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:54 PM (IST)
यूपी बोर्ड में खूब बरसे अंक, नतीजों से झूम उठे मेधावी
यूपी बोर्ड में खूब बरसे अंक, नतीजों से झूम उठे मेधावी

सिद्धार्थनगर : यूपी बोर्ड ने शनिवार को इंटर व हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम को घोषित किया। कोरोना संक्रमण के परीक्षा नहीं होने के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के आधार पर दोनों कक्षाओं के छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। रिजल्ट आने के बाद छात्रों में अधिकृत वेबसाइट पर परिणाम देखने के लिए होड़ मच गई। परीक्षा में सफल छात्रों के चेहरे पर खुशियां झलक पड़ी।

रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज तेतरी बाजार के 508 छात्र व छात्राओं ने इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए नामांकन कराया था। 507 ने परीक्षा दी। सभी छात्र उ‌र्त्तीण हुए। तरुण कुमार ने 91.20 फीसद अंक प्राप्त किया है। आशुतोष कुमार, गजेंद्र प्रसाद व ओमेंद्र देव भट्ट ने संयुक्त रूप से 91-91 फीसद अंक प्राप्त किया है। परमजीत को 90.80, शिवांगी पटेल व ईशांत कुमार को 90.60-90.60, आयुष कुमार त्रिपाठी को 90.40, कोमल पांडेय को 90.20, अरुण पांडेय, अश्वनी कुमार यादव, करुणेश पांडेय व शिवमूरत को संयुक्त रूप से 90-90, विवेकानंद त्रिपाठी को 89.80, विवेकानंद पांडेय, आशुतोष मिश्रा व मनिकेत राज को संयुक्त रूप से 89.60-89.60, अजय शंकर मिश्रा व तान्या मिश्रा को 89.40-89.40 और कनक प्रजापति को 89 फीसद अंक प्राप्त हुआ है। हाईस्कूल परीक्षा में कन्हैया लाल यादव को 95.17, अंशुमान त्रिपाठी व आशीष कुमार यादव को संयुक्त रूप से 95.33-95.33, काजल चौधरी व नीतेश मिश्रा को 95-95, पीयूष पटेल को 94.88, प्रखर मिश्रा को 94.83, शिवांश मणि त्रिपाठी को 94.66, अनुराग शुक्ला व अर्पित सिंह को संयुक्त रूप से 94.33-94.33, श्वेता चौधरी, सना खान व रघुनंदन चौरसिया को 94-94, निखिल मिश्रा को 93.16, राज पिकी कुमारी, दिव्या उपाध्याय व खुशी यादव को 88-88, सायमा परवीन को 87.50, अर्चना यादव को 86.66, रागिनी कुमारी व सौम्या मद्देशिया ने 85.83-85.83 फीसद अंक प्राप्त किया है।

chat bot
आपका साथी