दो कोरोना पॉजिटिव मिले, पांच हुए स्वस्थ

जिले के अब तक 93 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं इनमें से कुल 31 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। कुल 226

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:48 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:02 AM (IST)
दो कोरोना पॉजिटिव मिले, पांच हुए स्वस्थ
दो कोरोना पॉजिटिव मिले, पांच हुए स्वस्थ

सिद्धार्थनगर : जिले के अब तक 93 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इनमें से कुल 31 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। कुल 2268 लोगों की रिपोर्ट में 1648 लोग निगेटिव मिले हैं, इनमें से एक बुर्जग की मौत मेडिकल कालेज में हो चुकी है। सीएमओ डा. सीमा राय ने बताया कि बुधवार को जिले के दो लोग मेडिकल कालेज में पाजिटिव मिले हैं, जो वहां पहले से भर्ती थे। इसमें एक सदर तहसील क्षेत्र का है तो दूसरा डुमरियागंज का। जिले के तीन लोग संतकबीर नगर में पॉजिटिव पाए गए थे। प्रशासन ने देर शाम सदर तहसील के ग्राम लेदवा को हॉटस्पाट घोषित कर दिया। गांव के सभी मार्गों को सील कर दिया गया है।

मेडिकल कालेज में कोरोना पाजिटिव डुमरियागंज के खखर गड्डी गांव का निवासी है, जो पांच दिन पहले दिल्ली से आए थे। तबीयत खराब होने पर विकास खंड कार्यालय पर अपनी बाइक खड़ी करके सीधे मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती हो गए थे। दूसरा मरीज जोगिया ब्लाक के ककरही गांव के टोला तनजवा का रहने वाला है, यह 13 मई को मुंबई से आया था। मेडिकल कालेज में इसका भी इलाज चल रहा है।

सदर तहसील प्रशासन ने ग्राम लेदवा में अग्निशमन विभाग की गाड़ी से सभी घरों को सैनिटाइज कराया है। मंगलवार को गांव निवासी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला।

बुधवार को पांच मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए। यह मरीज बर्डपुर स्थित एल-वन सेंटर में आइसोलेट थे। इसके पहले 26 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। प्रशासन ने इनका नामकरण कोरोना योद्धा किया। स्वस्थ होने वाले मरीजों का नाम खुनियांव ब्लाक क्षेत्र निवासी बाबूलाल, शोहरतगढ़ के वसीउल्लाह, बांसी के विदुर यादव व इटवा के मोहम्मद आसिफ और प्रदीप हैं। एल-वन सेंटर में आइसोलेट पांच मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घर रवाना हुए। स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें सम्मानित किया। सीएमओ डा. सीमा राय, एसडीएम सदर उमेश चंद्र निगम, सीओ सदर दिलीप कुमार सिंह, डा. सुबोध चंद्रा, एसओ मोहाना राधेश्याम राय आदि मौजूद रहे।

............

chat bot
आपका साथी