कैंडल मार्च निकाल पुलिस के जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

प्रदेश सरकार के दावों की बदमाशों ने हवा निकाल दी है। कानपुर की घटना ने यह साफ कर दिया है कि इस सरकार में गुंडागर्दी चरम पर है। उक्त बातें पूर्व विस प्रत्याशी रामकुमार उर्फ चिनकू यादव ने व्यक्त किए। वह कानपुर में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को कैंडल मार्च के जरिये श्रद्धांजलि दे रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:52 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 09:52 PM (IST)
कैंडल मार्च निकाल पुलिस के जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
कैंडल मार्च निकाल पुलिस के जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

सिद्धार्थनगर : प्रदेश सरकार के दावों की बदमाशों ने हवा निकाल दी है। कानपुर की घटना ने यह साफ कर दिया है कि इस सरकार में गुंडागर्दी चरम पर है। उक्त बातें पूर्व विस प्रत्याशी रामकुमार उर्फ चिनकू यादव ने व्यक्त किए। वह कानपुर में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को कैंडल मार्च के जरिये श्रद्धांजलि दे रहे थे।

कैंडल मार्च सपा कार्यालय से पुलिस बूथ तिराहा तक निकाला गया। कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए। अफसर रिजवी, सत्यनारायण यादव, अतिकुर्रहमान राईनी, अजय यादव, एसके मेंहदी, वजीर हसन, अवधेश प्रताप सिंह, अज्जू सिंह, दिलीप पांडेय, पवन गुप्ता, कमाल अहमद, नसीम अहमद, विजय यादव, पप्पू सिंह, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।

भवानीगंज संवाददाता के अनुसार कानपुर की घटना में शहीद पुलिस कर्मियों को शनिवार भवानीगंज थाना परिसर में नम आंखों के साथ श्रद्धांजलि दी गई। थाना प्रभारी रविद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह कायराना कृत्य है। शिवकुमार यादव, श्यामसुंदर प्रजापति, कृपाराम जायसवाल, रामशंकर पांडेय, अलका राय, ज्योति सिंह, सुमन मौर्या आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी