बच्चों को ग्रहण कराएं रुचि पूर्ण शिक्षा

सिद्धार्थनगर : मिशन शिक्षा कायाकल्प कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का पांच दिवसीय ग्रेडेड लर्निंग प्रशिक्षण डुमरियागंज व भनवापुर बीआरसी पर मंगलवार से शुरू हुआ। जिसमें शिक्षकों को महत्वपूर्ण ¨बदुओं पर प्रशिक्षित किया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:49 PM (IST)
बच्चों को ग्रहण कराएं रुचि पूर्ण शिक्षा
बच्चों को ग्रहण कराएं रुचि पूर्ण शिक्षा

सिद्धार्थनगर :

मिशन शिक्षा कायाकल्प कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का पांच दिवसीय ग्रेडेड लर्निंग प्रशिक्षण डुमरियागंज व भनवापुर बीआरसी पर मंगलवार से शुरू हुआ। जिसमें शिक्षकों को महत्वपूर्ण ¨बदुओं पर प्रशिक्षित किया गया।

डुमरियागंज में प्रशिक्षण का शुभारंभ नोडल अधिकारी बनाए बीईओ चंद्रभूषण पाण्डेय की देखरेख में शुरू हुआ। प्रशिक्षण दो शिफ्ट में 50-50 का बैच बनाकर शुरू किया गया, जो अलग-अलग तिथियों में तीन शिफ्ट में पूर्ण कराया जाएगा। प्रशिक्षक महफूजुल हक, प्रेम कुमार गुप्ता व निरंजन प्रसाद ने प्रशिक्षण में टूल के माध्यम से बच्चों की प्रगति रिपोर्ट जांचना और उस पर आगे कार्य करने जैसी महत्वपूर्ण ¨बदुओं को बताया। उन्होंने विद्यालय में बच्चों को रुचि पूर्ण आधारित शिक्षा ग्रहण कराने पर जोर दिया। कहा, कि विद्यालय में कक्षा का विभाजन अति आवश्यक है, जब तक बच्चे अलग-अलग कक्षा में बैठकर शिक्षण कार्य नहीं करेंगे, तब तक बेहतर निष्कर्ष नहीं निकल पाएगा। प्रशिक्षण में विवेक कुमार दुबे, विष्णु कांत दुबे आदि ने भी तमाम जानकारियां उपलब्ध कराई। अविनाश कुमार, रमेश यादव, कामिनी ¨सह, आकृति ¨सह, मलिक नदीम, अंकिता ¨सह, नीलम, विवेक श्रीवास्तव, राकेश, बृजेंद्र, संतोष पाठक, शकील अहमद, फरहीन सिद्दीकी, राहत जहां, अफशां, शालिनी पाल, शिवांगी वर्मा, रूबीना रजा, प्रीति मिश्रा, रमेशो देवी आदि मौजूद रहे।

भनवापुर प्रतिनिधि के अनुसार खंड शिक्षाधिकारी ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। जिसमें शिक्षकों को विभिन्न ¨बदुओं पर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षक राम प्रकाश मिश्र, नरेन्द्र दुबे, गणेश पाठक, शम्स हैदर रिजवी, कुमार शिवम, धर्मेन्द्र कुमार, अर्पिता, हेमलता, प्रियंका, पूजा तिवारी, राकेश कुमार, वंदना आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी