मकबरे के आकार को लेकर दो समुदाय आमने-सामने

नगर के रमजान गली के आगे कुजड़ा मोहल्ला के पास दरगाही के घर के पास मुस्लिम विवाद हुआ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:19 PM (IST)
मकबरे के आकार को लेकर
 दो समुदाय आमने-सामने
मकबरे के आकार को लेकर दो समुदाय आमने-सामने

सिद्धार्थनगर: नगर के रमजान गली के आगे कुजड़ा मोहल्ला के पास दरगाही के घर के पास मुस्लिम समुदाय द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की याद में बैठाए गए मकबरा को लेकर दोनों समुदाय के लोग मंगलवार की शाम करीब सात बजे आमने-सामने हो गए। मामले की सूचना पाते ही एसडीएम अनिल कुमार, तहसीलदार अर¨वद कुमार, सीओ सुनील ¨सह, इंचार्ज थाना प्रभारी रामशंकर राय पुलिस बल के साथ मौके पर दोनों पक्षों के बीच वार्ता कर मामले को शांत कराया। करीब साढ़े सात बजे मौके पर पहुंचे एएसपी मुन्नालाल ने मामले की जांच पडताल की। बतातें चलें कि ¨हदू युवा वाहिनी के जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज तिवारी ने कुजड़ा मोहल्ले के पास दरगाही के घर के समीप पहली बार बैठाए गए मकबरा को लेकर आपत्ति जताई। कुछ ही देर में मनोज के समर्थन में दर्जनों लोग आगे आ गए। इस दौरान दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। जामा मस्जिद के सदर अलताफ हुसैन के मुताबिक जल्दबाजी में मकबरा को बहुत बड़ा बनाकर रखा गया है। जबकि वहीं दूसरी ओर ¨हदू समुदाय के लोगों का कहना है कि उक्त स्थान पर पहली बार बारावफात के दौरान पहली बार मकबरा रखा गया है, जो परम्?परा विरुद्ध है। हियुवा देवी पाटन मंडल प्रभारी सुभाष गुप्ता ने कहा कि प्रशासन कान खोलकर सुन लें। नगर में नई परंपरा की शुरुआत किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर मौजूद प्रशासन ने मकबरा को छोटा करवा दिया। इस संबंध में एसडीएम अनिल कुमार ने कहा कि मामले को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी