प्राशिसं का एक दिवसीय धरना आज

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना देगा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 10:22 PM (IST)
प्राशिसं का एक दिवसीय धरना आज
प्राशिसं का एक दिवसीय धरना आज

सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना देगा। बीएसए कार्यालय परिसर में आयोजित धरने में जनपद के सभी शिक्षकों को आने का अनुरोध करते हुए जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने कहा कि एक परिसर में स्थित परिषदीय विद्यालयों के संविलयन, अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु प्राप्त सभी आवेदनों का निस्तारण करने, 3 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों का प्रमोशन करने, प्राथमिक विद्यालय में समाप्त किए गए प्रधानाध्यापक के पदों को बहाल करने सहित कई मुद्दे शामिल है। जिला मंत्री योगेंद्र प्रसाद पांडेय ने सभी ब्लॉक कार्यकारिणी को सुबह 10 बजे शुरू धरना में समस्त शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया।

chat bot
आपका साथी