चोरी की दो बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

मोहाना पुलिस ने शनिवार को सड्डा तिराहा स्थित भगवानपुर के पास से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की दो बाइक कट्टा कारतूस मोबाइल फिगर प्रिट डिवाइस आदि उपकरण बरामद किया है। पकड़े गए आरोपितों के नाम भोला उर्फ अब्दुल सलाम आसिफ हाकिम व राहुल चौधरी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:08 PM (IST)
चोरी की दो बाइक के साथ तीन गिरफ्तार
चोरी की दो बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर : मोहाना पुलिस ने शनिवार को सड्डा तिराहा स्थित भगवानपुर के पास से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की दो बाइक, कट्टा, कारतूस, मोबाइल, फिगर प्रिट डिवाइस आदि उपकरण बरामद किया है। पकड़े गए आरोपितों के नाम भोला उर्फ अब्दुल सलाम, आसिफ हाकिम व राहुल चौधरी है।

क्षेत्राधिकारी सदर राणा महेंद्र प्रताप सिंह ने मोहाना थाना परिसर में प्रेस वार्ता में बताया कि तिराहे के पास तीन युवक मौजूद थे। पुलिस गस्ती दल उधर से गुजर रही थी। शक के आधार पर रोककर पूछताछ की। तीनों ने बाइक समेत सभी सामान चोरी का होना स्वीकार्य कर लिया। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित भोला उर्फ अब्दुल सलाम स्थानीय थाना के खलीलपुर का निवासी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। वह कई दिनों से फरार चल रहा था। दूसरा आरोपित आसिफ हकीम बर्डपुर नंबर नौ व राहुल चौधरी सोनबरसा थाना मोहाना का निवासी है। गिरफ्तारी टीम में एसओ जयप्रकाश दूबे, उप निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव, ओमप्रकाश तिवारी, सुनील कुमार दूबे, सुशील कुमार राय, देशदीपक सिंह, शैलेन्द्र गिरी, दिनेश यादव, प्रमोद कुमार जायसवाल, शत्रुध्न मद्धेशिया, चन्द्रमोहन मौर्य विशाल वर्मा शामिल रहे। हटाए गए उसका व गोल्हौरा के एसओ, 11 के कार्यक्षेत्र में बदलाव सिद्धार्थनगर: एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी ने कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए 11 थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। एसओ गोल्हौरा व उसका के इंचार्ज को हटा दिया है। एसओ उसका रहे मनोज कुमार सिंह को सदर थाने में भेजा गया है। एसओ गोल्हौरा रहे अनिल कुमार पांडेय को रिट सेल का प्रभारी बनाया गया है। बांसी कोतवाल के पद पर सदर थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह को भेजा गया है। वहां तैनात प्रभारी शैलेश कुमार सिंह को डुमरियागंज का प्रभारी बनाया गया है। ज्ञानेंद्र राय को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी इटवा, इटवा के प्रभारी रहे वेद प्रकाश श्रीवास्तव को थाना प्रभारी गोल्हौरा, डुमरियागंज के प्रभारी रहे केडी सिंह को सदर, दिनेश चौधरी को चिल्हिया से ढेबरूआ भेजा गया है। ढेबरूआ में रहे तहसीलदार सिंह को सदर थाने का इंचार्ज बनाया गया है। जोगिया एसओ रहे पंकज पांडेय को मिश्रौलिया का थानेदार बनाया गया है। एसपी त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में शांति व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए यह बदलाव किया गया है।

chat bot
आपका साथी