बेघर को छत मुहैया करा रही सरकार : सांसद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल कार्यक्रम में कहा कि प्रत्येक गरीब के सिर पर छत होगी। इसी ध्येय पर सरकार काम कर रही है। अभी तक पिछली सरकारों में सिर्फ आवास देने की घोषणा होती थी। हम आवास देने का काम कर रहे हैं। समाज के निचले तबके को उठाने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 12:06 AM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 12:06 AM (IST)
बेघर को छत मुहैया करा रही सरकार : सांसद
बेघर को छत मुहैया करा रही सरकार : सांसद

सिद्धार्थनगर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल कार्यक्रम में कहा कि प्रत्येक गरीब के सिर पर छत होगी। इसी ध्येय पर सरकार काम कर रही है। अभी तक पिछली सरकारों में सिर्फ आवास देने की घोषणा होती थी। हम आवास देने का काम कर रहे हैं। समाज के निचले तबके को उठाने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। निश्शुल्क खाद्यान्न देने के साथ भोजन व मकान दिया गया है। मनरेगा के माध्यम से रोजगार भी दे रहे हैं। प्रदेश में जल्द ही ऐसा समय आएगा कि सभी व्यक्ति के सिर पर छत होगी।

उन्होंने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास योजना का वर्चुअल शुभारंभ किया। विकास भवन स्थित एनआइसी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण दस व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पांच लाभार्थियों को आवास की चाबी प्रदान की। पात्रों का नाम जाहिदा खातून, अनारकली, उर्मिला, नैमुद्दीन, शेरअली, गुड़िया, आरती, पाना देवी, गीता, मीना, साहब, रोहित, तीरथ, रामसेवक व परमात्मा है। जिलाधिकारी दीपक मीणा, परियोजना निदेशक डीआरडीए संत कुमार आदि मौजूद रहे। सांसद जगदंबिका पाल व विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने नौगढ़ ब्लाक सभागार में 100 लाभार्थियों को आवास की चाबी दी। सांसद ने कहा हर बेघर को सरकार छत मुहैया कराने का कार्य कर रही हैं। सभी ख्याल बिना भेदभाव के रखा जा रहा है। बाढ़ की विभीषिका है, पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। विधायक ने कहा प्रधानमंत्री आवास के पात्र को तीन किस्त में 1.20 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा 90 रोजगार दिवस भी सृजित होगा। जिसमें मनरेगा से 18360 रुपये व स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय भी दिया जाएगा। ब्लाक प्रमुख रेनू मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए संत कुमार, बीडीओ नौगढ़ संगीता यादव, ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत कुमार जायसवाल, एडीओ विजय मिश्र, आशुतोष मिश्र, राजेश मिश्रा, बृजबिहारी मिश्रा, गंगा मिश्रा, रामनरेश यादव, मुकेश कुमार, गायत्री देवी, अंबुजा जायसवाल, प्रियंका गोस्वामी, ज्योति पांडेय, तनुश्री ओझा, प्रीति गुप्ता, प्रमोद यादव, सदानंद वर्मा, विमलकांत जायसवाल, शकील अहमद, बर्डपुर ब्लाक कार्यालय में मुख्यमंत्री आवास के 11 पात्रों को विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने चाबी सौंपी। बीडीओ नीरज जायसवाल, रामप्यारे, आशुतोष यादव, विनय श्रीवास्तव, केशभान यादव, नागेंद्र राव, अंकित शुक्ला, संतोष चौधरी आदि मौजूद रहे। लोटन ब्लाक सभागार में 100 पात्रों को सहजन का पौधा व आवास की चाबी सौंपी गई। ब्लाक प्रमुख आशीष कुमार सिंह, बीडीओ रामविलास राय, दिग्नारायण सिंह, मोहम्मद युनूस, संजय पटेल, कलावती, शारदा, गुड़िया, मुमताज, अकाली, अंजनी, अमरावती आदि मौजूद रहे। डुमरियागंज व भनवापुर ब्लाक में विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने 100-100 लाभार्थियों को चाबी व पौधे दिया। विधायक ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ गरीबों को मिल रहा है। कई कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं।। सरकार की मंशा है कि हर गरीब के सिर पर छत हो। बीडीओ सुशील कुमार अग्रहरि, प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र मणि त्रिपाठी, लालजी शुक्ला, कमलेंद्र त्रिपाठी, पंकज, अभिनव शाही, अजय दुबे आदि मौजूद रहे। इटवा व खुनियांव ब्लाक सभागार में 100-100 लाभार्थी को चाबी दिया गया। बीडीओ सतीश कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष भाजपा राम कृपाल चौधरी, कृष्णा मिश्रा, दीप नारायण त्रिपाठी, आभा, गीता, मुनिया, सुनीता, इंद्रावती, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि खुनियांव राजेंद्र दुबे, एडीओ सईद अहमद, विजय कुमार, विकास, पीयूष पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी