दीपों से जगमगा उठा नदी तट, भजनों ने बांधा समां

राप्ती आरती महोत्सव राप्ती आरती व दीपों की जगमगाहट से चहक उठा तट रजनीश ने बिखेरा जल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:20 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:20 PM (IST)
दीपों से जगमगा उठा नदी तट, भजनों ने बांधा समां
दीपों से जगमगा उठा नदी तट, भजनों ने बांधा समां

राप्ती आरती महोत्सव, राप्ती आरती व दीपों की जगमगाहट से चहक उठा तट, रजनीश ने बिखेरा जलवा, भजन सुन कर झूमे श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर : रविवार की सांय राप्ती नदी तट पर राप्ती आरती महोत्सव एवं दीप दान कार्यक्रम का आयोजन भव्य रहा। धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान व हियुवा प्रदेश प्रभारी विधायक राघवेन्द्र सिंह की अगुवाई में हुए इस महोत्सव में जहां राप्ती तट दीपों से जगमगा उठा, वहीं आरती के दौरान पूरा माहौल भक्ति मय हो उठा। गायक रजनीश श्रीवास्तव ने भी अपना जलवा बिखेरते हुए भजन संध्या के उत्सव में पूरा समां बांध दिया। महोत्सव का शुभारंभ सात बजे हुआ। गंगा माता को पुष्प अर्पित किया गया। इसके बाद आरती व दीप दान कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। पूरा घाट रोशनी से नहा उठा, अतिथियों समेत उपस्थित जनों के हाथों में दीप था। गायक रजनीश जहां भक्ति भजन प्रस्तुत कर रहे थे, तो पंडित राकेश शास्त्री मंत्रोच्चार के बीच आरती कार्यक्रम संपन्न करा रहे थे।

राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2013 में गंगा राप्ती कार्यक्रम शुरू हुआ था, नागरिकों के सहयोग का परिणाम है कि आज ये इतने भव्य रूप से मनाया जा रहा है। उन्होंने अतिथियों समेत सभी लोगों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। भजन संध्या प्रोग्राम प्रारंभ हुआ, जिसका सिलसिला देर रात्रि तक चला।

एडवोकेट रमेश कुमार पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, लवकुश ओझा, राहुल सिंह, राजेश द्विवेदी, रमेश सोनी, गौरव मिश्रा, कमलेन्द्र त्रिपाठी, अशोक अग्रहरि, सुगंध अग्रहरि, संतोष सैनी, भोला सोनी, घनश्याम गोंड, चंद्रभान आदि उपस्थित रहे। महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी