बैठक में उठा जर्जर तार व सड़क का मुद्दा

जिला विकास समन्वय निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को लोहिया कला भवन में हुई। जर्जर विद्युत तार व बदहाल सड़क का मुद्दा उठा। विद्युत विभाग को एक माह के भीतर तार बदलने के लिए निर्देशित किया। सभी सड़क को शीघ्र गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया। सभी विभागों के कार्य की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:44 PM (IST)
बैठक में उठा जर्जर तार व सड़क का मुद्दा
बैठक में उठा जर्जर तार व सड़क का मुद्दा

सिद्धार्थनगर : जिला विकास समन्वय निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को लोहिया कला भवन में हुई। जर्जर विद्युत तार व बदहाल सड़क का मुद्दा उठा। विद्युत विभाग को एक माह के भीतर तार बदलने के लिए निर्देशित किया। सभी सड़क को शीघ्र गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया। सभी विभागों के कार्य की समीक्षा की।

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा जिला अस्पताल अब राजकीय मेडिकल कालेज का अंग हो गया है। इसके सफाई की जिम्मेदारी मेडिकल कालेज की है। जिस अस्पताल में चिकित्सक नहीं तैनात हैं, सीएमओ वहां पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करें। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी ने कहा परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प योजना में हो रहे काम को समय से पूरा किया जाए। कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हुए पाठ्यक्रम को समय से पूरा किया जाए।

सांसद जगदंबिका पाल ने कहा पूर्ण हो चुके कार्यो का लोकार्पण कराने तथा स्वीकृत कार्यो का शिलान्यास कराया जाए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में निर्मित सड़कों को हैंडओवर कराया जाए। क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत कार्य भी समय से पूरा करें। स्वीकृत परियोजना व कार्य का शिलान्यास संबंधित विभाग कराएं। सभी तहसील व ब्लाक मुख्यालय पर कैंप लगाकर श्रमिको का रजिस्ट्रेशन कराया जाए। विभागवार शासन की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाए। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा शासन की मंशा के अनुरूप सभी विकास कार्य किए जाए। समय से सभी काम पूरे किए जाएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मनरेगा, दीन दयाल अन्त्योदय, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई, राष्ट्रीय भू-अभिलेख आधुनिकीकरण, ग्राम ज्योति योजना आदि योजनाओं की समीक्षा हुई। राज्यसभा सदस्य बृजलाल, अध्यक्ष जिला पंचायत शीतल सिंह, शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह, एडीएम सीताराम गुप्ता, एएसपी सुरेश चंद्र रावत, परियोजना निदेशक डीआरडीए संत कुमार, डीडीओ शेषमणि सिंह, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, उप कृषि निदेशक लाल बहादुर यादव, जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. राहुल गुप्ता, दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी एजाजुल हक, डिप्टी आरएमओ आरपी पटेल, डीएसओ बृजेश मिश्रा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संतोष सिंह, डीपीआरओ आदर्श आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी