जिला पंचायत में टेंडर को लेकर कहासुनी, सौंपा ज्ञापन

जिला पंचायत में शासन से धन मिलने के बाद भी टेंडर नहीं होने को लेकर जिला पंचायत सदस्यों में रोष है। अधिकारियों से कई बार वार्ता होने के बाद भी अभी काम का टेंडर नहीं होने से नाराज जिला पंचायत सदस्यों की अपर मुख्य अधिकारी से बुधवार को कहासुनी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 11:22 PM (IST)
जिला पंचायत में टेंडर को लेकर 
कहासुनी, सौंपा ज्ञापन
जिला पंचायत में टेंडर को लेकर कहासुनी, सौंपा ज्ञापन

सिद्धार्थनगर : जिला पंचायत में शासन से धन मिलने के बाद भी टेंडर नहीं होने को लेकर जिला पंचायत सदस्यों में रोष है। अधिकारियों से कई बार वार्ता होने के बाद भी अभी काम का टेंडर नहीं होने से नाराज जिला पंचायत सदस्यों की अपर मुख्य अधिकारी से बुधवार को कहासुनी हो गई। नाराज जिला पंचायत सदस्यों ने अपर मुख्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर 18 नवम्बर तक टेंडर नहीं कराए जाने पर 20 को कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि टेंडर नहीं होने से विकास कार्य ठप पडे़ हुए हैं। जिसको लेकर क्षेत्र की जनता में आक्रोश है। ऐसे में सदस्यों के प्रस्ताव पर कार्य कराया जाना आवश्यक है। सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि जिम्मेदारों की मनमानी के कारण शासन की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं हो पा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में महेन्द्र प्रताप सिंह, सत्यनरायण यादव, निरंकार सिंह, डॉ जुबेर अहमद, जाकिर हुसैन, राम सागर चौधरी, महेश कनौजिया, अतहर अलीम, बद्रीनाथ, शैलेष, हजारी चौधरी, दिनेश जायसवाल आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी