कर्बला के शहीदों का नौहा सुनकर नम हुई आंखें

रौनक अब्बास व अंजुमन फरोग सिपाहे हुसैनी धनोहरी सादात सुल्तानपुर अंजुमन नूर -ए- इस्लाम जलालपुर ने अपने मखसूस अंदाज में जो शिद्दत से नौहा पढ़ा तो पूरा समां बंध गया। यह ²श्य गुरुवार की रात्रि कस्बा हल्लौर स्थित इमाम बाड़ा हुसैनिया अली हसन में नजर आया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:49 PM (IST)
कर्बला के शहीदों का नौहा सुनकर नम हुई आंखें
कर्बला के शहीदों का नौहा सुनकर नम हुई आंखें

सिद्धार्थनगर : रौनक अब्बास व अंजुमन फरोग सिपाहे हुसैनी धनोहरी सादात सुल्तानपुर, अंजुमन नूर -ए- इस्लाम जलालपुर ने अपने मखसूस अंदाज में जो शिद्दत से नौहा पढ़ा तो पूरा समां बंध गया। यह ²श्य गुरुवार की रात्रि कस्बा हल्लौर स्थित इमाम बाड़ा हुसैनिया अली हसन में नजर आया। जहां अंजुमन फेदा-ए-कासिम के बैनर तले तरही शब्बेदारी आयोजित थी। प्रोग्राम में सबसे पहले रात्रि करीब साढ़े दस बजे इमाम बाड़ा हुसैनिया अबू तालिब से जनाब कासिम की याद में ताबूत की शबीह निकाली गई, जो मुख्य मार्ग से होते हुए शब्बेदारी के स्थान पर पहुंची। शुरूआत महताब हैदर द्वारा कलाम पाक की तिलावत से की गई। हैदरे कर्रार व उनके हमनवां ने मरसिया पढ़ी तो जाकिर जमाल हैदर ने मजलिस को खिताब करते वाकये कर्बला पर रोशनी डाली। आखिर में शहजादा कासिम की शहादत के दर्दनाक मसाएब बयान किए।

मजलिस के बाद नौहा-मातम का दौर शुरू हुआ। संचालन के लिए कानुपर से आए जाहिद ने इमाम हुसैन के कसीदें पढ़ कर लोगों में नई ऊर्जा भरते हुए सबसे पहले मेजबान अंजुमन फेदा-ए-कासिम को आवाज दी। खुशनेहाल आदि ने तरही कलाम पेश किए। रौनक अब्बास ने गैर तरही नौहा पढ़ा। सुल्तानपुर व जलालपुर से आई अंजुमन ने अपने मखसूस अंदाज में नौहा मातम किया। इसके बाद स्थानीय अंजुमन फरोग मातम व अंजुमन गुलदस्ता मातम ने नौहा- मातम किया। निजामत की शुरूआत हैदर हल्लौरी ने किया। आयोजक अर्शी व कैफी रिजवी, जौहर समेत सदर नियाज हुसैन, सेक्रेटरी कामरान ने सभी लोगों के प्रति शुक्रिया अदा किया। समस्याओं का हो निस्तारण

सिद्धार्थनगर : एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को बीएसए राजेन्द्र सिंह से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। कहा कि पदस्थापन के उपरांत जिला परियोजना कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे। पदस्थापन के पश्चात उनका कार्यक्षेत्र संबंधित विकास क्षेत्र होगा। एआरपी का वेतन उनके मूल विद्यालय से ही आहरित होगा। कहा कि संज्ञान में आया है कि एआरपी की उपस्थिति मानव संपदा पोर्टल से बीआरसी कार्यालय पर करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। जिसमें हमारी सहमति नहीं ली जा रही है। हमारा पद रिक्त मानते हुए उक्त पद पर अन्य अध्यापक को नियुक्त किया जाना प्रस्तावित है। दायित्वों का निर्वहन करते हुए ब्लाक व जनपद को प्रेरक बनाने की दिशा में संकल्पित होकर अपना कार्य पूर्ण मनोयोग से कर रहे हैं। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा अनुसार एकेडमिक रिसोर्स पर्सन के अधीन अस्थाई रूप से की गई है।विक्रांत त्रिपाठी, पशुपतिनाथ दुबे, मनोज पांडेय, सुभाष पांडेय, कल्पना, अभिषेक शुक्ला, मनोज श्रीवास्तव, सुशील कुमार मौर्या, मुस्ताक, ऐश्वर्य लता, राम प्रवेश राय, आदेश कुमार त्यागी, सुरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी