संचारी रोग नियंत्रण अभियान में बरतें गंभीरता

गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मीटिग हाल में एएनएम आशा व संगिनी की बैठक हुई। जिसमें दस्तक व संचारी रोग नियंत्रण अभियान में गंभीरता बरतने संबंधित निर्देश दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:58 PM (IST)
संचारी रोग नियंत्रण अभियान में बरतें गंभीरता
संचारी रोग नियंत्रण अभियान में बरतें गंभीरता

सिद्धार्थनगर : गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मीटिग हाल में एएनएम, आशा व संगिनी की बैठक हुई। जिसमें दस्तक व संचारी रोग नियंत्रण अभियान में गंभीरता बरतने संबंधित निर्देश दिए गए।

अधीक्षक डा. बीके वैद्य ने कहा कि इन दिनों दो महत्वपूर्ण अभियान चल रहे हैं। पहली नवंबर तक दस्तक कार्यक्रम चलना है। सभी आशा अपनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ घर-घर जाएं और बुखार व अन्य तरह के मरीज को चिह्नित करें। अपने कार्य क्षेत्र के घरों में स्टीकर लगाएं। संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम 17 नवंबर तक चलना है। सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता इसमें भी गंभीरता दिखाएं। स्वच्छ जल का सेवन, मच्छर दानी का प्रयोग, आसपास सफाई रखने के प्रति लोगों को जागरूक करें। यदि किसी को जापानी इंसेफ्लाइटिस के लक्षण हों तो इसकी जानकारी अस्पताल पर दें। आशा कार्यकर्ताओं को उनके कार्यों और इसके लिए मिल रहे परिश्रम के बारे में बताया गया। अधीक्षक ने कहा कि सितंबर तक का पैसा सभी खाते में भेज दिया गया। अक्टूबर का पैसा भी दीपावली से पहले भुगतान हो जाएगा। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अनिल यादव ने कहा कि सभी लोग कार्यों में सावधानी बरतें और प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट प्रेषित करें। जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुरूप कार्य करें। किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है। ब्लाक को-आर्डिनेटर जया श्रीवास्तव, शिव शंकर वरूण, शीला दुबे, निश्रयपमा, सुषमा, शकुंलता, माया, रीना, गंगाजली, सुमित्रा आदि उपस्थित रहीं। 153 को प्रथम तो 560 को लगी दूसरी डोज

सिद्धार्थनगर : विकास खंड क्षेत्र में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कुल 18 केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण कार्यक्रम लगाया गया। जिसमें कुल 713 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। इसमें 153 को पहली तथा 560 को दूसरी डोज का टीका शामिल रहा। कई केंद्रों पर टीकाकरण के लिए सन्नाटे की स्थिति रही। ब्लाक क्षेत्र के परसोहन गांव में एएनएम रेनू व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बृज किशोर की टीम ने टीकाकरण को पूर्ण कराया। इसके अलावा सीएचसी सहित महादेव घुरहू, जिगना, कठेला गर्वी, बयारी, मुड़िला बक्शी, दुफेड़िया, सेमरी खानकोट, कठेला शर्की, सिरसिया, भदोखर, मूसा, मल्हवार, खड़सरी, कोटखास, परसा देवाइचपार, बजराभारी आदि केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया। मंजू सिंह, अंतिमा, सुराती, सुशीला, नीतू प्रजापति, रंजू, रजनी पाल, नंदावती, सोनी यादव, प्रियंका, अनुपमा, रेखा, रीना तिवारी, सुभावती, अनीता, अंजनी आदि स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका सक्रिय रही।

ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अनिल यादव ने बताया कि टीकाकरण की गति ठीक है। कुछ दिक्कतें वहां से आ रही हैं, जहां प्रथम डोज की वैक्सीन लगवाकर लोग बाहर चले गए हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित करने में भी परेशानी हो रही है। सभी आशाओं को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राम प्रधान का सहयोग लेकर ऐसे लोगों को चिहित करें, जिससे उनको दूसरी डोज के टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

chat bot
आपका साथी