चुनावी रंजिश में मारपीट, सफाईकर्मी का टूटा पैर

चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान के स्वजन ने एक महिला सफाईकर्मी तथा उसके बेटियों को लाठी डंडे से पीटा। इसमें महिला सफाईकर्मी का सिर फटने के साथ ही बायां पैर टूट गया। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को सीएचसी सिरसिया पहुंचाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:01 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:01 PM (IST)
चुनावी रंजिश में मारपीट, सफाईकर्मी का टूटा पैर
चुनावी रंजिश में मारपीट, सफाईकर्मी का टूटा पैर

डुमरियागंज: चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान के स्वजन ने एक महिला सफाईकर्मी तथा उसके बेटियों को लाठी डंडे से पीटा। इसमें महिला सफाईकर्मी का सिर फटने के साथ ही बायां पैर टूट गया। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को सीएचसी सिरसिया पहुंचाया।

त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पंचायत सेमरा बनकसिया, राजस्व गांव सेमरी गांव निवासी निर्मला देवी पत्नी राधेश्याम सफाईकर्मी के पद पर भनवापुर ब्लाक के चैनियां में तैनात है। राधेश्याम ने अपने घर के दक्षिण तरफ एक माह पूर्व नींव डाल कर छोड़ दिया था। बुधवार को पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अशोक चौरसिया तथा उनके स्वजन नींव के ईट को उजाड़ने लगे। कहा कि तुम लोगों ने वोट नहीं दिया जिससे हम चुनाव हार गए। महिला सफाईकर्मी ने इसका विरोध किया तो सभी लोग उसे पीटने लगे। बीच बचाव के लिए आई उनकी लड़की गुड़िया को भी पीटा, जिसमें इन लोगो का सिर फट गया तथा निर्मला का बायां पैर टूट गया। सूचना पर पहुंची पीआरबी टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सिरसिया भेजवाया। महिला की गंभीर स्थिति देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया घटना की जानकारी है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मारपीट मामले में पांच गिरफ्तार

भवानीगंज : थाना क्षेत्र के परसपुर गांव में मंगलवार को दो पक्षो में हुए खूनी संघर्ष मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। अभियुक्तगण मुस्तफा पुत्र कमालुद्दीन, फिरोज पुत्र जमाल खाँ,रज्जाक पुत्र कमालुद्दीन, सफीउल हक उर्फ लाला पुत्र छोटकान, सफीउल्लाह पुत्र छोटकान निवासी गण परसपुर थाना भवानीगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी