अनुपस्थित शिक्षामित्र का मानदेय रोकने के दिए निर्देश

सिद्धार्थनगर सोमवार को समग्र शिक्षा के वरिष्ठ विशेषज्ञ लखनऊ राकेश पाण्डेय ने ब्लाक क्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 11:17 PM (IST)
अनुपस्थित शिक्षामित्र का मानदेय रोकने के दिए निर्देश
अनुपस्थित शिक्षामित्र का मानदेय रोकने के दिए निर्देश

सिद्धार्थनगर : सोमवार को समग्र शिक्षा के वरिष्ठ विशेषज्ञ लखनऊ राकेश पाण्डेय ने ब्लाक क्षेत्र के तीन परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। स्कूल में बच्चों की उपस्थिति से लेकर संसाधन और शैक्षिक गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। एक अनुपस्थित शिक्षा मित्र का मानदेय काटने के निर्देश दिए।

सुबह 11 बजे अचानक वरिष्ठ विशेषज्ञ प्राथमिक विद्यालय महुआरा पहुंचे। यहां पर शिक्षामित्र प्रतिभा सिंह अनुपस्थित मिलीं, उन्होंने मानदेय रोकने के निर्देश दिए। बृजेश कुमार मिश्रा भी आकस्मिक अवकाश पर मिले। उन्होंने परिसर की साफ- सफाई, पेयजल व शौचालय का प्रबंध देखने के साथ बच्चों से सवाल-जवाब करते हुए पाठ्य पुस्तक को भी अपने समक्ष पढ़वाया। एक घंटे तक वह स्कूल में रहे प्रधानाध्यापक को शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की नसीहत दी। दोपहर बाद वह प्राथमिक स्कूल डुमरियागंज पहुंचे जहां 345 नामांकन के सापेक्ष 201 बच्चे मौजूद मिले, तेरह अध्यापकों की यहां तैनाती है, लेकिन तीन अवकाश पर मिले। यहां पर प्रधानाध्यापक धर्मराज दुबे के स्वयं के प्रयास से स्मार्ट क्लास चलाते मिले जिसकी उन्होंने प्रशंसा करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। कहा इस तरह के प्रयास अन्य स्कूल के प्रधानाध्यापकों को भी करना चाहिए जिससे शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर हो। पूर्व माध्यमिक विद्यालय डुमरियागंज का निरीक्षण भी उन्होंने किया। यहां 577 नामांकन के सापेक्ष 344 बच्चे मौजूद मिले। कम उपस्थिति पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावकों से संपर्क करके बच्चों की उपस्थिति सौ फीसदी तक करने के प्रबंध करें। आवश्यक निर्देश दिया कि प्रत्येक स्कूल गाड फाइल, विद्यालय संबंधित वित्तीय लेनदेन व शिक्षक डायरी को पूर्ण रखें। बीईओ श्याम प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी