पवित्र स्नान के लिए घाट तैयार करने में आई तेजी

:कार्तिक पूर्णिमा के दिन राप्ती नदी तट पर होने वाले पवित्र स्नान के लिए घाट को तैयारी की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:16 PM (IST)
पवित्र स्नान के लिए घाट तैयार करने में आई तेजी
पवित्र स्नान के लिए घाट तैयार करने में आई तेजी

सिद्धार्थनगर :कार्तिक पूर्णिमा के दिन राप्ती नदी तट पर होने वाले पवित्र स्नान के लिए घाट को तैयार करने में तेजी आ गई है। चूंकि स्नान वाले स्थान पर नदी कटान पर थी, इसलिए वहां की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समय से कार्य पूर्ण हो, इसके लिए मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष जफर अहमद बब्बू ने नदी तट पर निरीक्षण करते हुए तैयारी का जायजा लिया, उन्होंने विभिन्न ¨बदुओं पर जरूरी निर्देश भी दिए।

पर्व के दिन राप्ती नदी तट पर होने वाले स्नान को लेकर नगर पंचायत प्रशासन चौकस हो गया है। स्नान स्थल पर तैयारी पूरी जोरों पर है। उत्तर तरफ रामलीला मैदान के पास मंदिर के निकट घाट की स्थिति कुछ ठीक नहीं थी, जिसको लेकर यहां विशेष व्यवस्था कराने का काम शुरू किया गया। सफाई कर्मियों द्वारा न सिर्फ अगल-बगल सफाई कार्य में तेजी दिखाई गई। नदी के कटान स्थल को सुरक्षित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए। जिससे श्रद्धालुओं को स्नान के दिन किसी प्रकार की दिक्कत न आए। नपं अध्यक्ष ने घाट के पास बैरीके¨डग, ऊबड़-खाबड़ भूमि को समतल करने आदि ¨बदुओं पर दिशा-निर्देश दिए। इस बीच सफाई नायक कासिम मेंहदी, मो. हैदर समेत दर्जन भर सफाई कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी