जागा प्रशासन, बंद हुआ अवैध निर्माण

कमदालालपुर गांव में एक गरीब की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे की खबर छपते ही तहसील प्रशासन हरकत में आ गया। सत्रह सितंबर की देर शाम सहायक चकबंदी अधिकारी एसपी भारती ने लेखपाल को निर्देशित किया कि अवैध निर्माण कार्य रोका जाए साथ ही 19 सितंबर को पैमाईश कराकर पीड़ित को उसकी जमीन वापस की जाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:04 PM (IST)
जागा प्रशासन, बंद हुआ अवैध निर्माण
जागा प्रशासन, बंद हुआ अवैध निर्माण

सिद्धार्थनगर: कमदालालपुर गांव में एक गरीब की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे की खबर छपते ही तहसील प्रशासन हरकत में आ गया। सत्रह सितंबर की देर शाम सहायक चकबंदी अधिकारी एसपी भारती ने लेखपाल को निर्देशित किया कि अवैध निर्माण कार्य रोका जाए साथ ही 19 सितंबर को पैमाईश कराकर पीड़ित को उसकी जमीन वापस की जाए।

इटवा डुमरियागंज मार्ग पर कमदालालपुर गांव में अमरीका यादव के सह खातेदार ने अवैध रूप से जमीन बेंच दिया। अमरीका ने अपने हिस्से की कुछ जमीन सदानंद तिवारी को फरवरी महीने में बैनामा किया। जब बैनामेदार सदानंद तिवारी कब्जा लेने पहुंचे तो अवैध कब्जा के बारे में जानकारी हुई। सत्रह सितंबर के अंक में जागरण ने पीड़ित के बयान के साथ इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। सोमवार देर शाम सहायक चकबंदी अधिकारी एसपी भारती ने आनन फानन में लेखपाल को आदेशित किया कि तत्काल निर्माण कार्य रोकवाएं और दो दिन के भीतर पैमाइश करवाकर पीड़ित को जमीन वापस मुहैया करावें। लेखपाल ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रोकवा दिया साथ ही बुधवार को पैमाइश की तारीख भी निर्धारित की। दोनों पक्षों को बुधवार के दिन मौके पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। पीड़ित अमरीका व सदानंद ने कहा कि उन्होंने न्याय के लिए दर्जनों जगह अर्जी लगाई, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। दोनों ने कहा कि अब उम्मीद है कि उन्हें उनकी जमीन वापस मिलेगी।

chat bot
आपका साथी