पूर्व विधायक ने साइकिल रैली की बनाई रणनीति

सपा कार्यालय पर पूर्व विधायक विजय पासवान ने सरकार के खिलाफ साइकिल रैली निकालने की रणनीति बनाई। कहा कि बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ता अपने बूथ पर नए मतदाता बनाने का काम करें। छुटे मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में सम्मिलित कराने के साथ फर्जी नाम को कटवाने का काम करें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:44 PM (IST)
पूर्व विधायक ने साइकिल रैली की बनाई रणनीति
पूर्व विधायक ने साइकिल रैली की बनाई रणनीति

सिद्धार्थनगर : सपा कार्यालय पर पूर्व विधायक विजय पासवान ने सरकार के खिलाफ साइकिल रैली निकालने की रणनीति बनाई। कहा कि बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ता अपने बूथ पर नए मतदाता बनाने का काम करें। छुटे मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में सम्मिलित कराने के साथ फर्जी नाम को कटवाने का काम करें। भाजपा ने झूठ के सहारे सरकार बनाने का काम किया है। लोगों को महंगाई कम करने व प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था। महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है। युवा वर्ग बेरोजगारी के दंश को झेल रहे हैं। डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद्य पदार्थ, खाद व बीज के दाम आमजन से दूर हो गए हैं। कोरोना महामारी में सरकार आक्सीजन व दवा तक नहीं दे पाई। कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गई है। प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है। इंद्रासना त्रिपाठी, चंद्रजीत यादव, अयोध्या साहू, मोहम्मद अमूल मेकरानी, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, शैलेंद्र शर्मा, जेपी यादव, घनश्याम जायसवाल, कृष्णनाथ यादव, राजकुमार यादव, अशोक कुमार पांडेय, सोनू यादव, विजय यादव, पाटेश्वरी चौधरी, विनोद यादव, कलाम खान, अमित यादव, रमजान अली, सुनील यादव, फूल कुमार चौधरी, रविशंकर यादव आदि मौजूद रहे। मांगें पूरी नहीं हुई तो लेखपाल करेंगे कार्य बहिष्कार सिद्धार्थनगर : लेखपाल तहसील इकाई नौगढ़ ने मंगलवार को एसडीएम विकास कश्यप से मुलाकात की। पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। अध्यक्ष लेखपाल संघ तहसील इकाई सुधीर श्रीवास्तव व मंत्री देवानंद ने संयुक्त रूप से बताया कि मृत लेखपाल दुर्गेश अस्थाना के पत्नी को नौकरी दिए जाने, तहसील के स्थानांतरण नहीं करने व वरासत को कंप्यूटर में फीड करने आदि मांगों को शामिल किया गया है। पांच अगस्त तक मांगें नहीं पूरी हुई तो इसके दूसरे दिन छह तारीख को तहसील के सभी लेखपाल कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शित करेंगे।

chat bot
आपका साथी