शिविर में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान

नवसृजित नगर पंचायत बढ़नीचाफा में शुक्रवार को विद्युत विभाग ने शिविर लगाया और समस्याओं का समाधान किया। शिविर में उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्या जैसे बिल सुधार मीटर गड़बड़ी और कनेक्शन संबंधित समस्याओं का समाधान हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 10:27 PM (IST)
शिविर में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान
शिविर में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान

सिद्धार्थनगर : नवसृजित नगर पंचायत बढ़नीचाफा में शुक्रवार को विद्युत विभाग ने शिविर लगाया और समस्याओं का समाधान किया। शिविर में उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्या जैसे बिल सुधार, मीटर गड़बड़ी और कनेक्शन संबंधित समस्याओं का समाधान हुआ।

एक सप्ताह पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने विभाग से कहा कि था कि शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया जाए। बघमरा के बाद बढ़नीचाफा में लगे शिविर में 50 लोगों का बिल सुधार, 250 लोगों के आपत्तियों के निस्तारण के साथ 2.70 लाख रुपये बकाया बिजली बिल जमा कराया गया। उपभोक्ताओं को जानकारी दी कि नियमित अंतराल पर अब तहसील क्षेत्र में शिविर लगाए जाएंगे। अधिशासी अभियंता राममूरत, रितेश कौशल, विनीत कुशवाहा, विपिन कुमार, इंद्रासन, एसके यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी